शिमला: पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन प्रदेश में कहीं न कहीं से सड़क हादसे की खबर सामने आती रहती है. ताजा मामला शिमला जिले के चौपाल से सामने आया है. यहां एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जा गिरी. इस हादसे में कार सवार 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें आईजीएमसी शिमला में भर्ती करवाया गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिमला जिले के चौपाल में आज एक दर्दनाक सड़क हादसे में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना दियांदली रोड पर उस समय हुई जब एक ऑल्टो कार (HP 08A 4931) मलाट से पुलबाहल की ओर जा रही थी. इस दौरान ड्राइवर कार काफी तेज गति से ड्राइविंग कर रहा था. जिससे उसका कार पर से नियंत्रण खो गया और गाड़ी सीधे सड़क से नीचे जा गिरी. हादसे में कार बुरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. वहीं, ड्राइवर सहित कार सवार 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
हादसे की सूचना मिलते ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नेरवा की मेडिकल टीम मौके पर पहुंची और घायलों का प्राथमिक उपचार किया. वहीं, डॉक्टर ने घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए सभी को आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया. सभी घायल जोदना गांव, पुलबाहल तहसील, चौपाल के रहने वाले हैं. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस स्टेशन नेरवा में धारा 173 BNSS के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
एसपी संजीव गांधी ने कहा, "चौपाल में दियांदली रोड पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली. हादसे में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस मामले की जांच मे जुट गई है".
ये भी पढ़ें: कसोल के एक होटल में युवती की संदेहास्पद मौत, लड़की के साथ मौजूद दो युवक हुए फरार, हत्या का मामला दर्ज