सोलन: हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने रविवार को एक दिवसीय सोलन दौरे के दौरान सोलन शहर के कथेड़ में बन रहे नए अस्पताल भवन के निर्माण कार्य का जायजा लिया. इस दौरान उनके साथ सीएमओ सोलन डॉ. राजन उप्पल, अस्पताल के एमएस डॉ. एसएल वर्मा पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी और कांग्रेस नेता मौजूद रहे. बता दें कि कुछ दिनों पहले यहां पर अस्पताल के निर्माण कार्य को लेकर सवाल उठ रहे थे. ऐसे में आज स्वास्थ्य मंत्री ने इसको लेकर निरीक्षण किया है.
स्वास्थ्य मंत्री ने पीडब्ल्यूडी और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि समय-समय पर यहां पर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया जाए और ठेकेदार को गुणवत्ता के साथ कार्य करने की सलाह भी स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने दी है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सोलन शहर में नया अस्पताल भवन का निर्माण कथेड़ में हो रहा है और यह जरूरी है, क्योंकि यहां पर तीन जिला शिमला सिरमौर और सोलन के लोग इलाज करवाने के लिए आते हैं. ऐसे में जो पुराना अस्पताल है वह अब लगातार इस दृष्टि से छोटा होता जा रहा है. ऐसे में नए अस्पताल भवन में बेहतर सुविधा स्वास्थ्य क्षेत्र में लोगों को मिले इसके लिए कार्य किया जा रहा है.
स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने कहा कि वह समय-समय पर इस अस्पताल के निर्माण कार्य का निरीक्षण करते रहते हैं लेकिन आपदा के दौर की वजह से वह पिछले एक-दो महीने में इसका निरीक्षण नहीं कर पाए थे लेकिन आज उन्होंने अधिकारियों के साथ यहां पर आकर निरीक्षण किया है. उन्होंने कहा कि नए अस्पताल भवन से लोगों को काफी सुविधा मिलेगी, क्योंकि यहां पर लोगों को आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल पाएगा, यहां पर मरीजों को 300 बेड की व्यवस्था उपलब्ध होगी. जिसके चलते लोगों को स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए शिमला और चंडीगढ़ का रुख नहीं करना पड़ेगा. यहां पर 50 बेड का मातृ शिशु अस्पताल और 50 बेड का ट्रॉमा सेंटर लेवल 3 भी अस्पताल परिसर के साथ बनेगा. इस 6 मंजिला इमारत के अस्पताल के निर्माण को लेकर करीब 90 करोड़ की लागत आने का अनुमान जताया गया है. स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने कहा कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए प्रदेश सरकार कार्य कर रही है और इसी कड़ी में इस नए अस्पताल भवन को ध्यान में रखते हुए इसका निर्माण कार्य किया जा रहा है ताकि आने वाले पीढ़ी को बेहतर लाभ इस अस्पताल के बनने से यहां पर हो सके.
ये भी पढ़ें- Himachal Tourism Business: जुलाई-अगस्त में हिमाचल प्रदेश के पर्यटन क्षेत्र को करीब 2,000 करोड़ रुपये का नुकसान