सोलन: देश की राजधानी दिल्ली में चल रहे G-20 सम्मेलन में विश्वभर के प्रमुख हिस्सा ले रहे हैं. वहीं, भारत मंडपम के पवेलियन में जी20 बाजार में एक से बढ़कर एक प्रदर्शनी देखने को मिली. इस महासम्मेलन में मशरूम सिटी ऑफ इंडिया सोलन में स्थित खुंब निदेशालय सोलन से भी आईसीआर के जरिए हिस्सा लिया गया, जिसमें मशरूम की 7 किस्मों को प्रदर्शित किया गया. इस दौरान इसका विदेशी मेहमानों ने जायजा लेकर इसकी जानकारी हासिल की.
मशरूम के 7 किस्मों की लगाई गई थी प्रदर्शनी: खुंब निदेशालय सोलन के निदेशक डॉ.वी.पी. शर्मा ने बताया कि इस बार भारत देश G-20 की मेजबानी कर रहा है और आईसीआर के जरिए खुंब अनुसंधान सोलन को भी इसमें प्रदर्शनी लगाने का मौका मिला. जिसमें गेनोडरमा,शिटाके,कोर्डिसेप्स, साइजोफेल्म हीरेशियम मशरूम की किस्म की प्रदर्शनी लगाई गई थी. उन्होंने कहा कि इस मशरूम की प्रजातियों के बारे में विदेशी मेहमानों के साथ-साथ लोगों ने भी जानकारी हासिल की है.
राष्ट्रीय स्तर तक मशरूम को विकसित करने के लिए सरकार कर रही कार्य: डॉ.वी.पी. शर्मा ने बताया कि सरकार राष्ट्रीय स्तर तक मशरूम को विकसित करने के लिए लगातार कार्य कर रही है और आज देश में तीन गुना तक मशरूम का स्तर बढ़ चुका है. बता दें कि इससे पहले हिमाचल प्रदेश विरासत और प्राकृतिक वैभव का प्रतीक कुल्लवी व्हिंस प्रतिष्ठित G-20 दिल्ली शिखर सम्मेलन में अपनी भागीदारी दी है. सम्मेलन में हिमाचल की जीवंत विरासत, प्राकृतिक रंग उत्पादों और पारंपरिक शिल्प को वैश्विक दर्शकों के सामने प्रदर्शित हो रही है.
ये भी पढ़ें: G20 Summit 2023: हिमाचल प्रदेश के सीएम सीएम सुक्खू से इस खास अंदाज में मिले PM मोदी, फोटो हुई वायरल