बद्दी/नालागढ़: कोरोना महामारी के चलते पूर्व विधायक और प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष रामकुमार चौधरी ने दून विधानसभा क्षेत्र की समस्त 36 ग्राम पंचायतों, सरकारी अस्पतालों, औषधालयों को 325 ऑक्सीमीटर वितरित किए हैं.
रामकुमार चौधरी ने अपनी गृह पंचायत हरिपुर संडोली में आयोजित एक समारोह में पंचायत प्रधानों, उपप्रधानों को ऑक्सीमीटर सौंप कर इस अभियान की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने बद्दी अस्पताल में जाकर डॉक्टरों को ऑक्समीटर प्रदान किए. उन्होंने कहा कि नालागढ़, बद्दी, कुनिहार अस्पताल में पर्याप्त ऑक्सीमीटर नहीं थे. इससे मरीजों को दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा था. इसके अलावा पंचायत प्रधानों को पांच-पांच आक्सीमीटर प्रदान किए. अगर किसी का आक्सीजन लेवल चेक करना हो तो तुरंत इन ऑक्सीमीटर का इस्तेमाल किया जा सकता है. यह सेवा पूरी पंचायत में जनप्रतिनिधियों के माध्यम से उपलब्ध रहेगी. वहीं, गंभीर समस्या होने पर उनसे सीधा संपर्क भी किया जा सकता है.
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस सचिव मदन लाल चौधरी, पार्षद सुरजीत चौधरी, पंचायत प्रधान हंसराज, बेबी रानी, बीडीसी रामरतन चौधरी और बीबीएन इंटक प्रधान संजीव कुंडलस भी उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें- स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने किया आयुष घर द्वार के द्वितीय चरण का शुभारंभ