सोलन: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोलन नगर निगम के वासियों से आग्रह किया है कि वह 7 अप्रैल 2021 को होने वाले चुनाव में भारी मतों से भाजपा प्रत्याशियों को विजयी बनाएं. मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल को मिनी हिमाचल के रूप में जाना जाता है, क्योंकि यहां प्रदेश हो नहीं बल्कि देश के विभिन्न क्षेत्रों के लोग यहां बसे है.
उन्होंने कहा कि गत कई वर्षों में सोलन को नगर निगम बनाने की मांग की जा रही थी. सोलन के विकास के दृष्टिगत यह जायज मांग थी. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने सोलन को ये दर्जा प्रदान कर उनका जायज हक दिया है और जन भावनाओं का सम्मान किया है.
जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने सोलन को नगर निगम के हक से कई सालों तक महरूम रखा. उन्होंने कहा कि विकास को जन-जन तक पहुंचाने के लिए वर्तमान सरकार ने ना केवल 412 नई ग्राम पंचायतों का गठन किया बल्कि 3 नए नगर निगम भी बनाए हैं.
'विशेष धनराशि की मांग की जाएगी'
उन्होंने कहा कि जो क्षेत्र नगर निगम में आए हैं उन क्षेत्रों के लोगों के भूमि के अधिकार के पूर्वव्रत ही रहेंगे. जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के सोलन जैसे बड़े शहरों के लिए केंद्र सरकार से विशेष धनराशि की मांग की जाएगी उन्होंने कहा कि इस शहर के योजनाबद्ध विकास के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा.
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि जनसंख्या के हिसाब से जिस तरह से विकास की ओर सोलन बढ़ रहा है और इसमें व्यवस्थित ढंग से विकास हो इसके लिए नगर निगम बनाना बेहद जरूरी था. उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि जिस तरह से आज लोगों ने भाजपा का दामन थामा है उस हिसाब से कांग्रेस को एक भी सीट नगर निगम के चुनाव में नहीं मिलने वाली है.
सोलन का सर्वांगीण विकास करने का लक्ष्य
इस अवसर पर कांग्रेस के जिला सचिव जतिन सोनी सहित नगर निगम सोलन के विभिन्न वार्डों के 175 से अधिक से अधिक अधिकारियों, कर्मचारियों में महिलाओं ने भाजपा का दामन थामा. इस दौरान भाजपा ने नगर निगम चुनाव के लिए अपना संकल्प पत्र भी जारी कर दिया है. इस संकल्प पत्र में भ्रष्टाचार मुक्त बेहतर प्रशासन देते हुए सोलन का सर्वांगीण विकास करने का लक्ष्य रखा गया है. वहीं, नगर निगम क्षेत्र के लिए नई पेयजल योजनाएं बनाने का भी लक्ष्य रखा गया है.
ये भी पढ़ें- SP मंडी ने बढ़ाया प्रदेश का मान, फेम इंडिया मैगजीन-एशिया पोस्ट सर्वे में टॉप-50 में बनाई जगह