सोलन: जिले के सलोगड़ा के पास रविवार सुबह एक कार 500 फीट गहरी खाई में गिर गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया. घायल व्यक्ति को उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया है. वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह दो व्यक्ति कार नंबर पीबी70ई6920 में शिमला से चंडीगढ़ की ओर जा रहे थे. इसी दौरान सोलन के सलोगड़ा के पास पहुंचते ही चालक कार से नियंत्रण खो बैठा और कार खाई में जा गिरी. दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके से दो लोगों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया. जबकि दूसरे की गंभीर हालत को देखते हुए उसे आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया.
लोगों का कहना है कि पिछले 1-2 महीने में सलोगड़ा में अब तक करीब 8 एक्सीडेंट हो चुके हैं. वहीं, मामले की पुष्टि करते हुए एसपी सोलन मधुसूदन शर्मा ने बताया कि पुलिस आगामी कार्रवाई में जुट गई है. पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.