ETV Bharat / state

सड़क हादसे को रोकने के लिए जिला प्रशासन सख्त, सोलन में 10 बसों के काटे गए चालान - सोलन जिला प्रशासन

सोलन में सड़क नियमों की अवहेलना करने वाले बस ऑपरेटर्स के काटे गए चालान.

Action against Private Bus operators in Solan
author img

By

Published : Jun 27, 2019, 5:54 PM IST

सोलन: बंजार बस हादसे के बाद प्रदेश में हर जिला प्रशासन सख्त रुख अपनाए हुए है. यातायात नियमों की अनदेखी करने पर बसों के चालान हो रहे हैं. जिला सोलन में भी परिवहन विभाग ने बसों में खामियां पाए जाने पर परवाणू व सोलन में दो बसों को जब्त किया है.

ओवरलोडिंग बसों के काटे जा रहे चालान

इन बस ऑपरेटर्स के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. वहीं, जिला भर के लिंक रोड सहित अन्य जगहों पर चल रही बसों की नाका लगा कर चेकिंग की जा रही. क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी लगातार निजी बसों की चेकिंग कर रहा है. गुरुवार को 20 बसों की विभाग ने चेकिंग की, जिसमें से करीब 10 बसों के चालान काटे.

चालान काटते अधिकारी
चालान काटते अधिकारी

वहीं, परवाणू और सोलन में दो बसों को फिटनेस के चलते जब्त किया गया. गौरतलब है कि नियमों की अनदेखी करने वाले बस ऑपरेटर्स के खिलाफ प्रशासन सख्त रुख अपनाए हुए है. वहीं, नियमों की अवहेलना करने वाली प्राइवेट टैक्सियों पर भी जल्द कार्रवाई की जाएगी.

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया है. ये टीमें जिलाभर में चलने वाली स्कूली बसों का भी निरीक्षण करेंगी. पिछले दिनों सोलन-राजगढ़ रोड पर नियमों की अवहेलना करने वाले नौ निजी बसों के चालान काटे गए. इनमें से दो बसों में ओवरलोडिंग थी.

सोलन: बंजार बस हादसे के बाद प्रदेश में हर जिला प्रशासन सख्त रुख अपनाए हुए है. यातायात नियमों की अनदेखी करने पर बसों के चालान हो रहे हैं. जिला सोलन में भी परिवहन विभाग ने बसों में खामियां पाए जाने पर परवाणू व सोलन में दो बसों को जब्त किया है.

ओवरलोडिंग बसों के काटे जा रहे चालान

इन बस ऑपरेटर्स के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. वहीं, जिला भर के लिंक रोड सहित अन्य जगहों पर चल रही बसों की नाका लगा कर चेकिंग की जा रही. क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी लगातार निजी बसों की चेकिंग कर रहा है. गुरुवार को 20 बसों की विभाग ने चेकिंग की, जिसमें से करीब 10 बसों के चालान काटे.

चालान काटते अधिकारी
चालान काटते अधिकारी

वहीं, परवाणू और सोलन में दो बसों को फिटनेस के चलते जब्त किया गया. गौरतलब है कि नियमों की अनदेखी करने वाले बस ऑपरेटर्स के खिलाफ प्रशासन सख्त रुख अपनाए हुए है. वहीं, नियमों की अवहेलना करने वाली प्राइवेट टैक्सियों पर भी जल्द कार्रवाई की जाएगी.

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया है. ये टीमें जिलाभर में चलने वाली स्कूली बसों का भी निरीक्षण करेंगी. पिछले दिनों सोलन-राजगढ़ रोड पर नियमों की अवहेलना करने वाले नौ निजी बसों के चालान काटे गए. इनमें से दो बसों में ओवरलोडिंग थी.

Shiknja thik kren

---------- Forwarded message ---------
From: Ricky Yogesh <rickyyogesh000@gmail.com>
Date: Thu, Jun 27, 2019, 4:41 PM
Subject: कुल्लू हादसे के बाद जिला प्रशासन ने दिखाई सख्ती, जिला भर की दो निजी बसों पर क्षेत्रीय परिवहन विभाग ने कसा शिंकजा।
To: <rajneeshkumar@etvbharat.com>


कुल्लू हादसे के बाद जिला प्रशासन ने दिखाई सख्ती, जिला भर की दो निजी बसों पर क्षेत्रीय परिवहन विभाग ने कसा शिंकजा। 

लोकेशन:-सोलन:-

कुल्लू में बस हादसा होने के बाद प्रशासन में सख्त रुख देखने को मिल रहा है,प्रशासन उन सभी बसों के चालान कर रही है जिनमें किसी भी तरह की खराबी है।इसी मुहिम के चलते सोलन परिवहन विभाग द्वारा बसों में खामियां पाए जाने पर परवाणू व सोलन में दो बसों को जब्त किया गया है और इन बस ऑपरेटरों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। वहीं जिला भर के लिंक रोड सहित अन्य जगहों पर चल रही बसों की नाका लगा चैकिंग भी की जा रही। 


जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी द्वारा निजी बसों की चेकिंग की है। 20 बसों की परिवहन विभाग द्वारा चेकिंग की गई है। इनमे से लगभग 10 बसों के चालान काट पाई गई कमियों को पूरा करने के लिए कहा गया है। वहीं परवाणू में पिछले दिनों व सोलन में दो बसों की फिटनेस में कमी होने के चलते जब्त की गई गई। सोलन में एचपी 64 3628 बस को जब्त किया गया है। इस बस की फिटनेस में कमियां पाई जाने के कारण जब्त किया गया है और इस पर परिवहन विभाग द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है। 
गौरतलब हो कि इन दिनों नियमो की धज्जियां उड़ाने वालों पर परिवहन विभाग ने सख्ती कर दी है और यह कार्रवाई आगामी दिनों में भी करने बारे कहा गया है। यहीं नहीं नियमो की अवहेलना करने वाली प्राइवेट टैक्सियों पर भी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के नेतृत्व में टीमों का गठन भी किया जा चुका है। यह टीमें जिलाभर में चलने वाली स्कूली बसों का निरीक्षण करेंगी। पिछले दिनों सोलन-राजगढ़ रोड पर नियमों की अवहेलना करने वाले नो निजी बस चालकों के चालान काटे है इसमे से दो ओवरलोडिंग के चालान काटे गए है। 

बता जिला भर में चलने वाली निजी बस ऑपरेटरों की मनमानी लोगों पर भारी पड़ रही थी। निजी बस संचालक ट्रैफिक नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ा रहे है। आलम यह है कि यात्रियों को निजी बसों में सफर करने पर टिकट ही नहीं दिया जाता है ओर जब यात्रियों द्वारा टिकट मांगते है, तो बस कंडक्टर यात्रियों के साथ बदसलूकी करने लगते है। वहीं प्रशासन की नाक तले सोलन से कालका व अन्य रूटों पर दौड़ रही निजी बसें यात्रियों को बिना टिकट के ही सफर करवा रही है। इससे न केवल यात्रियों की सुरक्षा से खिलवाड़ हो रहा है वहीं इस असुविधा के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन अब  इन बस चालकों पर विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। विभाग ने निजी बस चालको को नियमों की पालना, ओरलोडिंग न करना, बसों में चलने वाले स्टीरियो का प्रयोग न करने बारे बताया है।

जारी किए गए निर्देश 15 दिन के भीतर करने होंगे पालन:-हिमाचल प्रदेश में हुए बड़े हादसों के बाद सड़क सुरक्षा नियमों मे ओर सख्ती कर दी है।  इसके चलते जिलाभर में चल रही निजी बसों के लिए नए दिशा निर्देश जारी किए गए है। यही नहीं इन दिशा निर्देशों की पालना 15 दिन के भीतर करने को कहा है। यदि कोई नियमों की अवहेलना करता है तो उसके खिलाफ सख्त प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा। नए नियमों के अनुसार बस में मालिकों व ड्राइवर की फोटो व नम्बर अंदर व बाहर प्रदर्शित करना होगा। इसी के साथ बसों में ओवरलोडिंग न करना, स्टीरियो व मोबाइल का प्रयोग न करना, ओवरटेक न करना, समय पर बसों की मैकेनिकल जांच करवाना, समय पर बसों को चलाना आदि कई निर्देश दिए गए। इसी के साथ हिमाचल की सभी बसों में अब बाहर की तरफ भी आरटीओ और पुलिस के नंबर डिस्पले किए जाएंगे ताकि लोग ओवरलोडिंग, ओवरटेकिंग करने वाले बस चालकों की शिकायत पुलिस और आरटीओ को कर सकेंगे


लगभग 20 बसों की चैकिंग की गयी है। इनमे से नियमों की अवहेलना करने वाली 10 बसों के चालान काटे गए है। इसी के साथ फिटनेस में खामियां पाई जाने पर परवाणू व सोलन में दो बसों को जब्त किया है। इन पर कार्रवाई की जा रही है। आगामी दिनों में भी यह कार्रवाई जारी रहेगी और नियमो की धज्जियां उड़ाने वालो पर कार्रवाई की जाएगी।
-सुरेश कुमार सिंघा
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, सोलन।

फ़ाइल फोटो:-बसों के चालान करते RTO सोलन
फ़ाइल शॉट:-सोलन शहर,  बसों में ओवरलोडिंग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.