सोलन: बंजार बस हादसे के बाद प्रदेश में हर जिला प्रशासन सख्त रुख अपनाए हुए है. यातायात नियमों की अनदेखी करने पर बसों के चालान हो रहे हैं. जिला सोलन में भी परिवहन विभाग ने बसों में खामियां पाए जाने पर परवाणू व सोलन में दो बसों को जब्त किया है.
इन बस ऑपरेटर्स के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. वहीं, जिला भर के लिंक रोड सहित अन्य जगहों पर चल रही बसों की नाका लगा कर चेकिंग की जा रही. क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी लगातार निजी बसों की चेकिंग कर रहा है. गुरुवार को 20 बसों की विभाग ने चेकिंग की, जिसमें से करीब 10 बसों के चालान काटे.
वहीं, परवाणू और सोलन में दो बसों को फिटनेस के चलते जब्त किया गया. गौरतलब है कि नियमों की अनदेखी करने वाले बस ऑपरेटर्स के खिलाफ प्रशासन सख्त रुख अपनाए हुए है. वहीं, नियमों की अवहेलना करने वाली प्राइवेट टैक्सियों पर भी जल्द कार्रवाई की जाएगी.
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया है. ये टीमें जिलाभर में चलने वाली स्कूली बसों का भी निरीक्षण करेंगी. पिछले दिनों सोलन-राजगढ़ रोड पर नियमों की अवहेलना करने वाले नौ निजी बसों के चालान काटे गए. इनमें से दो बसों में ओवरलोडिंग थी.