सोलन: आम आदमी पार्टी हिमाचल (Aam Aadmi Party in Himachal) के सह प्रभारी अजय दत्त शनिवार देर शाम सोलन (AAP Himachal Ajay Dutt Solan tour) पहुंचे. सोलन पहुंचने पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. वहीं, अजय दत्त ने पार्टी को मजबूत करने के लिए यहां कार्यकर्ताओं में जोश भरना शुरू कर दिया है. रविवार सुबह मीडिया से बातचीत करते हुए अजय दत्त के कहा कि आम आदमी पार्टी में केवल उन्ही लोगों को शामिल किया जा रहा है, जिनके दिलों में प्रदेश के विकास के लिए कुछ करने का जज्बा और समाज की भलाई करने के लिए चाहत हो.
उन्होंने कहा कि मंडी में हुई तिरंगा यात्रा से भाजपा पूर्ण रूप से घबरा चुकी है. अजय दत्त ने कहा कि जिस तरह आम आदमी पार्टी ने दिल्ली और पंजाब में जरूरतमंद लोगों को पानी बिजली और बस किराए में राहत प्रदान की है. उसी तर्ज पर अब हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Ajay Dutt on CM Jairam thakur) भी कार्य करने लग गए हैं. पहले वह आम आदमी पार्टी की कार्यप्रणाली का विरोध करते थे, लेकिन मंडी में हुए रोड शो (AAP road show in Himachal) ने उनके होश उड़ा दिए हैं. जिसकी वजह से उन्हें पानी, बिजली फ्री करनी पड़ी.
अजय दत्त ने कहा कि भाजपा अरविंद केजरीवाल से घबरा गई है और मजबूरन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को दिल्ली मॉडल अपनाना पड़ रहा है. यह तो अभी शुरुआत है. भाजपा आम आदमी पार्टी के पहले रोड शो से ही बौखला गई है. भाजपा ने अपने कार्यकाल में केवल भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं किया, इसलिए वह अपनी साख बचाने के लिए अब कुछ करने को तैयार हैं. लेकिन हिमाचल की जनता बेहद समझदार है और वह जवाब देने के लिए तैयार हैं.
ये भी पढ़ें: दर्दनाक हादसा...गंभर पुल से नीचे नदी में गिरा टैंकर, चालक की मौत