सोलन: प्रदेश समेत बीबीएन क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे. बुधवार को यहां 25 नए मामले सामने आए. वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने 455 सैंपल जांच के लिए भेजे. अधिकारियों के मुताबिक कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 591 हो गया. वहीं, एक्टिव केस की संख्या 379 हो गई है.
ज्यादातर संस्थागत क्वारंटाइन थे
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन के गुप्ता ने बताया कि 25 नए मामलों में 3 मामले मानव रूहानी केंद्र सन्डोली, 6 मामले बद्दी मानव रूहानी केंद्र, 2 मामले ढोलधार बरोटीवाला, 1 मामला बद्दी पुलिस स्टेशन, 6 मामले मंगला वीके कांट्रेक्टर, 1 मामला बटोहीकला, 1 मामला रेरु, 1 मामला बेहली, 1 मामला जरीवाला और 3 मामले एमएमयू अस्पताल से सामने आए. उन्होंने कहा कि अधिकतर मामलों में लोग संस्थागत क्वारंटाइन थे. अब स्वास्थ्य विभाग सभी पॉजिटिव आए लोगों को कोविड केयर सेंटर शिफ्ट किया गया है.
आज भेजे 455 सैंपल
डॉ. एन के गुप्ता ने बताया कि 25 नए मामले आने के बाद जिला में कोरोना का आंकड़ा 591 पहुंच गया. वहीं, जिला में अब एक्टिव मामले 379 हैं. आज कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि के लिए 455 व्यक्तियों के सैंपल केन्द्रीय अनुसंधान संस्थान कसौली भेजे गए. डाॅ. गुप्ता ने कहा कि इन 455 सैंपल में से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नालागढ़ से 116, नागरिक अस्पताल बद्दी 53, ईएसआई काठा से 57, क्षेत्रीय अस्पताल सोलन से 55, एमएमयू कुम्हारहट्टी से 50, नागरिक अस्पताल कण्डाघाट से 11, नागरिक अस्पताल अर्की से 49, ईएसआई परवाणू से 09, ईएसआई बरोटीवाला से 33 और ईएसआई झाड़माजरी से 22 सैंपल कोरोना वायरस संक्रमण जांच के लिए भेजे गए.
ये भी पढे़ं : सोलन में लगी स्वदेशी राखियों की प्रदर्शनी, मंत्री राजीव सैजल ने किया निरीक्षण