सोलन: हिमाचल प्रदेश में 108 और 102 एंबुलेंस की बदहाल सेवाओं से प्रदेश के सेहत मंत्री भी नाखुश दिखाई दे रहे हैं. रोजाना प्रदेश भर के अलग अलग क्षेत्र से एंबुलेंस के खराब होने, टायर पेंचर होने, पेट्रोल खत्म होने, स्वास्थ्य सेवाओं का एंबुलेंस में न होने की खबरें सामने आती हैं. लोगों को इन सभी समस्याओं से खासा परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में अब सरकार इसे बदलने पर विचार कर रही है.
108 और 102 एंबुलेंस की खराब सेवाओं को लेकर सेहत यानी स्वास्थ्य मंत्री ने रिटेंडर करवाने की बात कही है. स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल का कहना है कि प्रदेश भर के अलग अलग हिस्सों से उन्हें 108 और 102 की बदहाल सेवाओं की शिकायत मिलती रहती है. ऐसे में अब इसको लेकर एक बैठक बुलाई गई है. जिसमें अब रिटेंडरिंग को लेकर विचार किया जाएगा.
स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि वह सोलन ही नहीं नहीं पूरे प्रदेश भर का दौरा करते हैं. ऐसे में उन्हें जगह-जगह पर लोग मिलकर यह कहते हैं कि 108 और 102 की सेवाएं उन्हें बेहतर नहीं मिल पा रही हैं. अब इसको लेकर एक मीटिंग उन्होंने बुलाई है और इसमें टेंडर बदलने पर विचार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि एंबुलेंस में जो व्यवस्था लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ मिलनी चाहिए वह लोगों को नहीं मिल पा रही है. इसको ध्यान में रखते हुए अब इसे बदलने पर विचार किया जाएगा.
बता दें कि प्रदेश भर में 108 एंबुलेंस कुल 248 हैं और 102 एंबुलेंस 148 हैं जो कि प्रदेश पर में अपनी सेवाएं दे रही हैं, लेकिन लगातार मिल रही शिकायतों के बाद अब स्वास्थ्य विभाग ने इस पर कड़ा रुख अपनाना शुरू कर दिया है और स्वास्थ्य मंत्री ने अब इसके रिटेंडर की बात कही है.
ये भी पढ़ें- Onion Price Hike: रसोई में तड़का लगाना हुआ महंगा, टमाटर के बाद अब प्याज ने रुलाया