पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में तेल की बढ़ती कीमतों और 108 एंबुलेंस सेवा को बंद करने के विरोध में युवा कांग्रेस ने प्रदेश सरकार के खिलाफ रैली निकाली. ये रैली युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मनीष ठाकुर की अध्यक्षता में निकाली गई. रैली के बाद कार्यकर्ताओं ने एसडीएम पांवटा के माध्यम से अपनी मांगों को लेकर राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा.
युवा कांग्रेस का कहना है कि पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ाई गई है. अब 108 एंबुलेंस सेवा के कर्मियों को नौकरी से निकाल कर ये सेवा भी बंद कर दी गई है. ऐसे में मरीजों को डंडो पर उठाकर ही अस्पताल तक ले जाना पड़ेगा. कांग्रेस ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि समय रहते तेल की कीमतों को कम न करने और 108 एंबुलेंस सेवा शुरु न करने पर बीजेपी सरकार को इसका खामियाजा भरना पड़ेगा.
युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मनीष ठाकुर ने कहा कि देश में केंद्र सरकार ने तेल की कीमतों में बढ़ोतरी की है. इसके चलते आम आदमी का जीना मुहाल हो गया है. महंगाई की मार आम लोगों पर पड़ रही है, जिसके कारण आम लोगों को दो वक्त की रोटी जुटाना भी मुश्किल हो गया है.
युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सरकार ने आपातकालीन सेवाएं उपलब्ध करवाने वाली जीवीके कंपनी को पैसे नहीं दिए. इसके चलते प्रदेश में 108 एंबुलेंस सेवा बंद हो गई है. बीजेपी सरकार घोटालों में व्यस्त है और जनता पूरी तरह त्रस्त है. 108 एंबुलेंस सेवा शुरू न होने पर कांग्रेस को आंदोलन करना पड़ेगा.
मनीष ठाकुर ने कहा कि कोरोना के दौरान भी हिमाचल प्रदेश में बीजेपी नेताओं ने भ्रष्टाचार किया है. इसके चलते प्रदेश सरकार का स्वास्थ्य विभाग भ्रष्टाचार का अड्डा बन कर रह गया है.वहीं, पांवटा साहिब के एसडीएम एलआर वर्मा ने कहा कि युवा कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों और महंगाई को लेकर राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है.
ये भी पढ़ें: यमुना नदी में नहाते हुए बहा 9 साल का बच्चा, तलाश जारी