नाहन: विकास खंड नाहन की ग्राम पंचायत देवनी में कुछ लोगों ने अपनी पंचायत की महिला उपप्रधान के साथ जमकर मारपीट की. महिला उपप्रधान की शिकायत पर कालाअंब पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
बता दें कि मामला कालाअंब पुलिस थाना के तहत देवनी क्षेत्र का है. यहां महिला उपप्रधान के साथ उसके पड़ोसियों ने जमकर मारपीट की. पीड़िता को पहले घर से बाहर घसीटा फिर महिला को जमीन पर गिराकर मारपीट शुरू कर दी. घायल उपप्रधान का मेडिकल करवा उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
पुलिस के अनुसार ग्राम पंचायत देवनी की उपप्रधान शबनम के साथ किसी पुराने विवाद के चलते उसके पड़ोसियों ने बुरी तरह से मारपीट की. इसके बाद महिला उपप्रधान बुरी तरह से घायल हो गई, जिसे मेडिकल कालेज नाहन में भर्ती करवाया गया है. पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. मामले की पुष्टि एएसपी वीरेंद्र ठाकुर ने की है. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.