पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के शिलाई क्षेत्र में दो दिनों में हुई बारिश और तेज हवाओं से फसलों को काफी नुकसान हुआ है. शिलाई क्षेत्र के किसान खेतों में उगाई फसलों से ही अपना गुजर बसर करते हैं. ऐसे में गेहूं की फसल को नुकसान होने से पैदावार कम होती है.
ग्रामीणों का कहना है कि बारिश और तेज हवाओं के कारण किसानों को भारी नुकसान हुआ है. इस बार पिछले साल के मुकाबले गेहूं की फसल अच्छी थी और समय-समय पर बारिश हो रही थी, लेकिन तेज हवाओं से गेहूं की फसल मुरझा गई है.
इसके अलावा बारिश के कारण पूरा मकान क्षतिग्रस्त हो गया था. साथ ही एक दुकान में शॉर्ट सर्किट होने से दुकान का लाखों का नुकसान हो गया. यही नहीं बारिश से दो किसानों के घर की छत की टिन भी उड़ गई, जिससे लोगों को काफी नुकसान हुआ है.
वहीं, एसडीएम शिलाई योगेश का कहना है कि लोगों की मदद के लिए खुद मौके पर पहुंचे हैं. किसानों को हुए नुकसान को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: होली मेले पर विशाल नगर केतन का आयोजन, गतका टीम ने दिखाया अपना हुनर