पांवटा साहिब: पांवटा से उत्तराखंड और आंज भोज की ओर जाने वाली सड़क पर पुरुवाला के पास भारी बारिश के चलते सड़क पूरी तरह से जलमग्न हो गई है. जिस वजह से बागरण पुल से लेकर पूरुवाला चौक तक लोगों को आने-जाने में मुश्किल हो रही है.
रविवार को हुई भारी बारिश ने प्रशासन की नाकामी को सामने लाकर रख दिया है. जिला प्रशासन की ओर से नाले के पानी को रोकने का कोई पुख्ता इंतजाम ना होने की वजह से पांवटा साहिब के ऊपरी इलाकों का सारा पानी अब मैदानी क्षेत्रों में आ रहा है. यही नहीं सड़कों पर निकासी ना होने की वजह से आवाजाही मुश्किल हो गई है.
लोक निर्माण विभाग पांवटा साहिब जहां विकास की बड़ी-बड़ी बातें कर रहा है. वहीं, धरातल पर सच्चाई कुछ और ही है. इस सड़क से पैदल जाना तो फिलहाल असंभव है और सबसे दयनीय स्थिति दो पहिया वाहन चलाने वालों की है, जो सुबह से कई बार फिसल कर चोटिल भी हो चुके हैं. साथ ही मौसम विभाग की ओर से दो-तीन दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
वहीं, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता एएल चौधरी ने बताया कि खाले का सारा पानी सड़कों पर आ जाता है. इस समस्या का कोई भी समाधान नहीं है. बारिश कम होने के बाद मशीनों से मलबा हटा दिया जाएगा.
पढ़ें: IGMC के ट्रामा सेंटर में मिला कोरोना का मरीज, वार्ड को प्रशासन ने किया सील