पांवटा साहिब: सिरमौर जिले के गिरीपार क्षेत्र के तिलोरधार के समीप सड़क के किनारे मरी हुई गिद्ध मिला. जिसके बाद लोग देखकर दहशत में आ गए थे. लोगों ने तुरंत गांव के प्रधान को सूचना दी और मौके पर पहुंचे प्रधान ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी.
वन विभाग की टीम ने बिना समय गवाएं मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी. वहीं, मौके पर मिले अतर सिंह चौहान ने बताया कि हिमाचल में इन दिनों लोगों में काफी डर बैठा है.
सड़क के किनारे मरे हुए गिद्ध का सैंपल लिया जा रहा है
उन्होंने कहा कि कांगड़ा में भी काफी पक्षियों की मौत हो चुकी है. उन्होंने बताया कि वन विभाग की टीम यहां पर मौके पर पहुंची थी और पशु चिकित्सा की टीम भी यहां पर तैनात है. सड़क के किनारे मरे हुए गिद्ध का सैंपल लिया जा रहा है. आसपास के लोगों को यहां से दूर रहने की सलाह दी जा रही है.