ETV Bharat / state

अब रिटायर्ड पुलिस कर्मियों ने सरकार से की देय राशि की मांग, मेडिकल बिलों का भुगतान करने की भी गुहार - HP POLICE PENSIONERS ASSOCIATION

हिप्र पुलिस पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने मांगों को लेकर मंडी में बैठक की. इस दौरान सरकार से देय भुगतानों को जारी करने की मांग की.

हिप्र पुलिस पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक
हिप्र पुलिस पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 11, 2024, 9:07 PM IST

Updated : Nov 11, 2024, 9:13 PM IST

मंडी: अब हिमाचल प्रदेश पुलिस से रिटायर्ड पुलिस कर्मियों ने सरकार से उनके सभी ड्यूस को एकमुश्त जारी करने की मांग उठाई है. साथ ही पुलिस विभाग से उनते मेडिकल बिलों का जल्द भुगतान करने की भी गुहार लगाई है.

हिप्र पुलिस पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले मंडी में आयोजित बैठक के दौरान सेवानिवृत पुलिसकर्मियों ने यह मांगें सरकार के सामने रखी हैं. सेवानिवृत पुलिसकर्मियों की यह बैठक एसोसिएशन के प्रधान परमानंद शर्मा की अध्यक्षता में पुलिस लाइन मंडी में संपन्न हुई. इस मौके पर एसोसिएशन के महासचिव कृष्ण चंद ठाकुर ने बताया कि, '1 जनवरी 2016 से 31 जनवरी 2022 तक रिटायर्ड पुलिसकर्मियों को सरकार की ओर से उनके वित्तीय लाभ नहीं दिए जा रहे हैं.

रिटायर्ड पुलिस कर्मियों ने मांगों को लेकर मंडी में की बैठक (ETV BHARAT)

कृष्ण चंद ठाकुर ने बताया कि, 'विभिन्न मंचों के माध्यम से एसोसिएशन अपनी इन मांगों को उठा रही. पिछले कई सालों से वो सरकार से अपनी मांगों को उठाते आएं हैं. ऐसोसिएशन की हर माह की बैठके में भी इन मुद्दों के जोरों शोरों से चर्चा की जाती है, लेकिन कोई भी सरकार इन मांगों पर गंभीरता नहीं दिखा रही है. इनका कहना है कि सरकार के आदेशों के बाद भी विभाग उनके मेडिकल बिलों का भुगतान नहीं कर रहा है. यह बिल काफी लंबे समय से लंबित पड़े हुए हैं. इन्होंने सरकार व विभाग से अपनी सभी मांगों को पूरा करने की मांग उठाई है.'

कृष्ण चंद ठाकुर ने कहा कि, '2022 से पे-स्केल रिवाइज हुआ है. हम उस समय से मांग कर रहे हैं कि सभी सेवानिवृत कर्मियों को 1-1-16 के बाद कोई भी लाभ अभी तक नहीं मिला है, जो हमें एकमुश्त दिया जाए. दूसरे भुगतान जैसे ग्रेच्युटी, लीव इनकैशमेंट, वेतन का एरियर, 4 प्रतिशत डीए सरकार ने अभी जारी किया है उसका एरियर भी अभी सरकार ने जारी नहीं किया है. बता दें कि इससे पहले भी कई अन्य विभागों के सेवानिवृत कर्मचारी सरकार से अपने मेडिकल बिल समेत अन्य देय भुगतान को जारी करने की मांग कर चुके हैं.'

ये भी पढ़ें: गुड गवर्नेंस में हिमाचल का यह जिला रहा अव्वल, 50 लाख रुपये का मिला ईनाम

मंडी: अब हिमाचल प्रदेश पुलिस से रिटायर्ड पुलिस कर्मियों ने सरकार से उनके सभी ड्यूस को एकमुश्त जारी करने की मांग उठाई है. साथ ही पुलिस विभाग से उनते मेडिकल बिलों का जल्द भुगतान करने की भी गुहार लगाई है.

हिप्र पुलिस पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले मंडी में आयोजित बैठक के दौरान सेवानिवृत पुलिसकर्मियों ने यह मांगें सरकार के सामने रखी हैं. सेवानिवृत पुलिसकर्मियों की यह बैठक एसोसिएशन के प्रधान परमानंद शर्मा की अध्यक्षता में पुलिस लाइन मंडी में संपन्न हुई. इस मौके पर एसोसिएशन के महासचिव कृष्ण चंद ठाकुर ने बताया कि, '1 जनवरी 2016 से 31 जनवरी 2022 तक रिटायर्ड पुलिसकर्मियों को सरकार की ओर से उनके वित्तीय लाभ नहीं दिए जा रहे हैं.

रिटायर्ड पुलिस कर्मियों ने मांगों को लेकर मंडी में की बैठक (ETV BHARAT)

कृष्ण चंद ठाकुर ने बताया कि, 'विभिन्न मंचों के माध्यम से एसोसिएशन अपनी इन मांगों को उठा रही. पिछले कई सालों से वो सरकार से अपनी मांगों को उठाते आएं हैं. ऐसोसिएशन की हर माह की बैठके में भी इन मुद्दों के जोरों शोरों से चर्चा की जाती है, लेकिन कोई भी सरकार इन मांगों पर गंभीरता नहीं दिखा रही है. इनका कहना है कि सरकार के आदेशों के बाद भी विभाग उनके मेडिकल बिलों का भुगतान नहीं कर रहा है. यह बिल काफी लंबे समय से लंबित पड़े हुए हैं. इन्होंने सरकार व विभाग से अपनी सभी मांगों को पूरा करने की मांग उठाई है.'

कृष्ण चंद ठाकुर ने कहा कि, '2022 से पे-स्केल रिवाइज हुआ है. हम उस समय से मांग कर रहे हैं कि सभी सेवानिवृत कर्मियों को 1-1-16 के बाद कोई भी लाभ अभी तक नहीं मिला है, जो हमें एकमुश्त दिया जाए. दूसरे भुगतान जैसे ग्रेच्युटी, लीव इनकैशमेंट, वेतन का एरियर, 4 प्रतिशत डीए सरकार ने अभी जारी किया है उसका एरियर भी अभी सरकार ने जारी नहीं किया है. बता दें कि इससे पहले भी कई अन्य विभागों के सेवानिवृत कर्मचारी सरकार से अपने मेडिकल बिल समेत अन्य देय भुगतान को जारी करने की मांग कर चुके हैं.'

ये भी पढ़ें: गुड गवर्नेंस में हिमाचल का यह जिला रहा अव्वल, 50 लाख रुपये का मिला ईनाम

Last Updated : Nov 11, 2024, 9:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.