नाहन: वन्य प्राणियों के व्यवहार और उनके इलाज को जानने के लिए हिमाचल प्रदेश वेटरनरी कॉलेज पालमपुर के छात्र इन दिनों से मऊ जिला के प्रवास पर हैं.
दरअसल वन्य प्राणी विभाग के सौजन्य से इनके लिए यह विशेष प्रशिक्षण शिविर लगाया गया है, जिसके तहत प्रशिक्षु डॉक्टर यहां पर चिड़ियाघर में अनेक वन्य प्राणियों के रहन सहन, बीमारियों व उनके खान पान के बारे में प्रशिक्षण ले रहे हैं. सामान्यता वेटरनरी डॉक्टर पालतू जानवरों के में बारे सीखते हैं, लेकिन अब इन्हें वन्य प्राणियों के बारे में भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
श्री रेणुका जी वन्य प्राणी विभाग के प्रभारी अजय राजटा ने बताया कि इन प्रशिक्षु डॉक्टरों को यहां पर वन्य प्राणियों बारे जानकारी दी जाएगी. साथ ही बेहोशी वाली गन व अन्य उपकरण बारे में बताया जाएगा.
ये भी पढ़ें- जयराम सरकार के मौजूदा मंत्रिमंडल में होगा फेरबदल, इन्वेस्टर्स मीट के बाद दिखेंगे 2 नए चेहरे