ETV Bharat / state

राजगढ़ के हाब्बन में आग लगने से दो मकान जल कर राख, लाखों का नुकसान - हाब्बन पंचायत  में घरों में आग

राजगढ़ क्षेत्र से तीस किमी दूर हाब्बन में दो मकान जल कर राख हो गए. गनीमत रही कि आग से कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ. जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी सोलन से मौके पर पहुंची, तब तक मकान जल कर राख हो गए थे. राजस्व विभाग अधिकारी ने करीब 16 लाख रुपये का नुकसान आंका है.

Two houses burnt to ashes
राजगढ़ के हाब्बन मे आग लगने से दो मकान जल कर राख
author img

By

Published : Jan 21, 2021, 9:56 PM IST

Updated : Jan 21, 2021, 10:02 PM IST

राजगढ़: जिला के राजगढ़ क्षेत्र से तीस किमी दूर हाब्बन में दौ मकान जल कर राख हो गए. इस घटना में पीड़ितों का करीब लगभग 16 लाख रुपये का नुकसान बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार हाब्बन पंचायत के ग्राम हाब्बन में प्रभुराम के तीन मंजिला मकान और प्रियदर्शनी के दो मंजिला रिहायशी मकान में आग लग गई. जिससे मकान व मकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया.

गनीमत रही कि आग से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी सोलन से मौके पर पहुंची, तब तक मकान जल कर राख हो गए थे. स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड के आने से पहले ही आग पर काबू पा लिया था.

वीडियो.

15 लाख रुपये का हुआ नुकसान

राजस्व विभाग अधिकारी ने आकलन करते हुए प्रभु राम के परिवार का दस लाख रुपये व सामान जलने नुकसान 86 हजार रुपये आंका है. इसके अतिरिक्त प्रियदर्शनी के मकान जलने का आंकलन पांच लाख रुपये नुकसान आंका है. सामान जलने का आंकलन अभी नहीं हुआ है क्योंकि प्रियदर्शनी शिमला में नौकरी करती है, उसके आने पर ही सामान का आंकलन किया जाएगा.

पीड़ितों को दी गई फौरी राहत

नायब तहसीलदार पझौता शीशराम रघुवंशी ने मौके पर पहुंच कर पीड़ित प्रभुराम को 15000 रुपये फौरी राहत के रूप में प्रदान किए. वहीं, प्रियदर्शनी को आने पर 15000 फौरी राहत के रूप में दिये जाएंगे.

पढ़ें: दंत चिकित्सक ने लगाया इंजेक्शन, अब काटनी पड़ी बाजू, जानिए क्या है पूरा मामला?

राजगढ़: जिला के राजगढ़ क्षेत्र से तीस किमी दूर हाब्बन में दौ मकान जल कर राख हो गए. इस घटना में पीड़ितों का करीब लगभग 16 लाख रुपये का नुकसान बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार हाब्बन पंचायत के ग्राम हाब्बन में प्रभुराम के तीन मंजिला मकान और प्रियदर्शनी के दो मंजिला रिहायशी मकान में आग लग गई. जिससे मकान व मकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया.

गनीमत रही कि आग से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी सोलन से मौके पर पहुंची, तब तक मकान जल कर राख हो गए थे. स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड के आने से पहले ही आग पर काबू पा लिया था.

वीडियो.

15 लाख रुपये का हुआ नुकसान

राजस्व विभाग अधिकारी ने आकलन करते हुए प्रभु राम के परिवार का दस लाख रुपये व सामान जलने नुकसान 86 हजार रुपये आंका है. इसके अतिरिक्त प्रियदर्शनी के मकान जलने का आंकलन पांच लाख रुपये नुकसान आंका है. सामान जलने का आंकलन अभी नहीं हुआ है क्योंकि प्रियदर्शनी शिमला में नौकरी करती है, उसके आने पर ही सामान का आंकलन किया जाएगा.

पीड़ितों को दी गई फौरी राहत

नायब तहसीलदार पझौता शीशराम रघुवंशी ने मौके पर पहुंच कर पीड़ित प्रभुराम को 15000 रुपये फौरी राहत के रूप में प्रदान किए. वहीं, प्रियदर्शनी को आने पर 15000 फौरी राहत के रूप में दिये जाएंगे.

पढ़ें: दंत चिकित्सक ने लगाया इंजेक्शन, अब काटनी पड़ी बाजू, जानिए क्या है पूरा मामला?

Last Updated : Jan 21, 2021, 10:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.