ETV Bharat / state

दंपत्ति के साथ मारपीट के आरोप, फरियाद लेकर डीसी के पास पहुंचा पीड़ित परिवार - pleaded for justice

नाहन के तहत जोगीबन क्षेत्र के निवासी एक दंपत्ति ने उनके साथ मारपीट करने के आरोप लगाए है. इस मामले में दंपत्ति ने डीसी सिरमौर से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई है. डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि इस मामले में पुलिस को उचित कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए गए है.

पीड़ित परिवार
author img

By

Published : Jun 30, 2020, 5:42 PM IST

नाहन: विकास खंड नाहन के तहत जोगीबन क्षेत्र के निवासी एक दंपत्ति ने उनके साथ मारपीट करने के आरोप लगाए है. इस मामले में दंपत्ति ने डीसी सिरमौर से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई है. दंपत्ति का आरोप है कि शिकायत के बावजूद मारपीट करने वाले शख्स पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

शिकायत लेकर डीसी कार्यालय पहुंचे पीड़ित जीतराम ने बताया कि जब वह गाड़ी लेकर अपने घर की तरफ जा रहे थे तो रास्ते में एक मोटरसाइकिल खड़ी थी. जब उसे हटाने के लिए कहा तो मोटर साइकिल मालिक मारपीट पर उतारू हो गया.

वीडियो.

मारपीट के दौरान मदद के लिए पहुंची उसकी पत्नी और अन्य लोगों के साथ भी इस व्यक्ति ने मारपीट व गाली गलौच की. पुलिस ने अगले दिन दोनों पक्षों में समझौता करवा दिया, लेकिन एक दिन के बाद फिर उस व्यक्ति ने रास्ता रोककर उन पर हथौड़े से हमला कर दिया.

गनीमत यह रही है कि उस वक्त उसने हेलमेट पहना हुआ था.वहीं, पीड़ित जीतराम की पत्नी परमजीत कौर ने बताया कि इस वारदात के बाद से उनका परिवार डर के साए में जी रहा है. परिवार के सदस्यों को घर से बाहर आने-जाने में भी डर लग रहा है.

उन्होंने डीसी से न्याय की गुहार लगाई है. डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि इस मामले में पुलिस को उचित कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए गए हैं.

नाहन: विकास खंड नाहन के तहत जोगीबन क्षेत्र के निवासी एक दंपत्ति ने उनके साथ मारपीट करने के आरोप लगाए है. इस मामले में दंपत्ति ने डीसी सिरमौर से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई है. दंपत्ति का आरोप है कि शिकायत के बावजूद मारपीट करने वाले शख्स पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

शिकायत लेकर डीसी कार्यालय पहुंचे पीड़ित जीतराम ने बताया कि जब वह गाड़ी लेकर अपने घर की तरफ जा रहे थे तो रास्ते में एक मोटरसाइकिल खड़ी थी. जब उसे हटाने के लिए कहा तो मोटर साइकिल मालिक मारपीट पर उतारू हो गया.

वीडियो.

मारपीट के दौरान मदद के लिए पहुंची उसकी पत्नी और अन्य लोगों के साथ भी इस व्यक्ति ने मारपीट व गाली गलौच की. पुलिस ने अगले दिन दोनों पक्षों में समझौता करवा दिया, लेकिन एक दिन के बाद फिर उस व्यक्ति ने रास्ता रोककर उन पर हथौड़े से हमला कर दिया.

गनीमत यह रही है कि उस वक्त उसने हेलमेट पहना हुआ था.वहीं, पीड़ित जीतराम की पत्नी परमजीत कौर ने बताया कि इस वारदात के बाद से उनका परिवार डर के साए में जी रहा है. परिवार के सदस्यों को घर से बाहर आने-जाने में भी डर लग रहा है.

उन्होंने डीसी से न्याय की गुहार लगाई है. डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि इस मामले में पुलिस को उचित कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.