पांवटा साहिब : उपमंडल पांवटा साहिब में बुधवार ऊर्जा मंत्री व पांवटा विधायक सुखराम चौधरी ने सिविल हॉस्पिटल पांवटा साहिब का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने डॉक्टर से बातचीत कर अस्पताल में कोविड मरीजों के लिए किए गए प्रबंधों की पूरी जानकारी ली. इसके साथ-साथ ऊर्जा मंत्री ने आशा वर्कर्स को ऑक्सीमीटर, मास्क सैनिटाइजर बांटे.
ऊर्जा मंत्री सिविल हॉस्पिटल का किया दौरा
इसके साथ ही ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने पांवटा सिविल अस्पताल में तमाम जनता से अपील करते हुए कहा कि यदि कोरोना के कोई भी लक्षण हों तो शीघ्र से शीघ्र अस्पताल में पहुंचकर टेस्ट करवाएं. उन्होंने बताया कि सिविल अस्पताल पांवटा में कोविड सेंटर बनाया गया है, जिसमें 50 बेड पर ऑक्सीजन सिलेंडर की सुविधा दी गई है. इससे मरीजों को कोई भी परेशानी नहीं आएगी.
उन्होंने आशा वर्कर से भी बातचीत करते हुए कहा कि कोविड मरीजों का विशेष ध्यान रखा जाए और उनका डाटा कलेक्ट किया जाए. घर घर जाकर पूरी जानकारी एकत्रित की जाए. वही, ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए बताया कि सिरमौर जिले में रोजाना कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढ़ता जा रहा है तो वहीं मरने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है.
ऊर्जा मंत्री ने लोगो से की अपील
उन्होंने कहा कि लोग समय पर अस्पताल नहीं पहुंच रहे हैं. लोगों की लापरवाही की वजह से कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. उन्होंने शहर के तमाम लोगों से अपील की है कि खांसी, जुकाम, बुखार होने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर अपना उपचार और टेस्ट करवाएं.
यह भी पढ़ें :- कांगड़ा में झमाझम बरसे बादल, किसानों की फसल बर्बादी की कगार पर पहुंची