पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में टीबी के मरीजों के लिए स्वास्थ्य विभाग पांवटा साहिब द्वारा विशेष सहायता केंद्र का आयोजन किया गया है. जिसमें टीबी के मरीजों के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम ग्रामीण इलाकों व मैदानी इलाकों में जाकर लोगों के बलगम का सैंपल टेस्ट करेंगी.
इस दौरान अगर कोई व्यक्ति टीबी से पीड़ित पाया गया, तो उसका जल्द उपचार भी किया जाएगा. यह आयोजन 16 तारीख से 30 तारीख तक किया जाएगा. जिसके अंतर्गत लोगों के सैंपल लेकर एक रिपोर्ट भी तैयार की जाएगी.
एसएमओ डॉ. केके पराशर ने बताया कि सिविल अस्पताल पांवटा में टीबी के मरीजों के लिए विशेष सहायता केंद्र का आयोजन किया गया है. जिसमें सिमटा मैट्रिक के जितने भी केस होंगे, उनकी बलगम की जांच के साथ-साथ एक्स-रे भी किए जाएंगे. व्यक्ति के टीबी से पीड़ित पाए जाने पर उसका उपचार किया जाएगा. इसके लिए सभी मैदानी इलाकों और दुर्गम क्षेत्रों में टीम घर-घर जाकर टीबी के मरीजों की सैंपल भरेगी.