नाहन: हिमाचल प्रदेश विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है. एससी-एसटी आरक्षण की अवधि बढ़ाने के लिए संसद में पारित बिल के समर्थन में इस विशेष सत्र को आमंत्रित किया गया है.
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि एससी-एसटी आरक्षण की अवधि समाप्त होने जा रही है और इसे बढ़ाने के लिए संसद में पारित बिल के समर्थन के लिए प्रदेश विधानसभा का विशेष सत्र 7 जनवरी को होगा. सत्र के दौरान संशोधन विधेयक 2019 के प्रस्ताव का अनुसमर्थन किया जाना है
नाहन दौरे पर मीडिया से बातचीत करते हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने बताया कि इस विशेष सत्र में आरक्षण बिल के समर्थन के बारे में ही कार्य किया जाएगा ताकि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति बिल को 2020 तक बढ़ाया जा सके.
ये भी पढे़ं: सुंदरनगर में ट्रक में व्यक्ति की मौत, पुलिस ने शव को कब्जे में लिया