नाहन: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव अजय सोलंकी ने नाहन मेडिकल कॉलेज की अव्यवस्थाओं पर सवाल उठाते हुए सरकार को घेरने का प्रयास किया. बुधवार दोपहर अजय सोलंकी नाहन के कांग्रेस भवन में पत्रकारवार्ता को संबोधित कर रहे थे.
इस बीच अजय सोलंकी ने करीब एक साल से नाहन मेडिकल कॉलेज में धूल फांक रहे करीब दो दर्जन वेंटिलेटरों के अब तक इस्तेमाल न किए जाने के मामले की जांच मांगी है. साथ ही वेंटिलेटरों के सप्लायर का नाम भी सार्वजनिक करने की सरकार से मांग की है.
वेंटिलेटरों के मामले की हो जांच, दोषियों पर हो कड़ी कार्रवाई
मीडिया से बात करते हुए प्रदेश सचिव अजय सोलंकी ने कहा कि करीब एक साल पहले नाहन मेडिकल कॉलेज को करीब दो दर्जन वेंटिलेटर मुहैया करवाए गए थे, लेकिन इसके पीछे कारण क्या रहे कि यह अब तक इंस्टॉल नहीं किए. उन्होंने सवाल उठाया कि यदि इंस्टॉल करने की व्यवस्था नहीं है, तो इन्हें खरीदने में इतनी जल्दबाजी क्यों की गई?
सोलंकी ने इस मामले में सरकार, जिला प्रशासन सहित मेडिकल कॉलेज प्रबंधन से मांग करते हुए कहा कि पहले तो यह बताया जाए कि इन वेंटिलेटरों का सप्लायर कौन था और किस कंपनी ने इन्हें सप्लाई किया है? साथ ही अभी तक क्यों ये इंस्टॉल नहीं किए गए. वेंटिलेटर के अभाव में अब तक जितने भी लोगों ने दम तोड़ दिया, उनकी मौत की जिम्मेदारी कौन लेगा? आदमी की जान को सरकार ने सस्ते में समझा है. उन्होंने इस मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
एक साल में भी नहीं मिली कोई सुविधा, सीएम के सामने भी खुल गई पोल
प्रदेश कांग्रेस सचिव अजय सोलंकी ने कहा कि कोरोना काल के एक साल में नाहन मेडिकल काॅलेज में जो व्यवस्थाएं होनी चाहिए थी, वह अब तक नहीं बनाई गई है. केवल चहेतों को लाभ पहुंचाने के लिए मेडिकल कॉलेज में ठेकेदार जरूर बनाए गए, लेकिन इसके अलावा कोई एक व्यवस्था मेडिकल कॉलेज में अब तक नहीं बनाई गई है.
कोरोना के मरीजों को हाथ लगाने वाला कोई नहीं है, जिसका जीता जागता उदाहरण हाल ही में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नाहन प्रवास के दौरान भी देखने को मिला. हालात ये थे कि मुख्यमंत्री के सामने ही व्यवस्थाओं की पोल कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजनों ने खोलकर रख दी.
कोरोना काल में बिंदल सहित बीजेपी नेता सुर्खियां बटोरने का कर रहे काम
प्रदेश सचिव अजय सोलंकी ने यह भी आरोप लगाया कि कोरोना काल की इस विपदा में भी नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल सहित भाजपा के नेता सुर्खियां बटोरने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं सहित सरकार को सुर्खियां बटोरने की बजाय व्यवस्थाएं जुटाने पर ध्यान देने की आवश्यकता है. अजय सोलंकी ने कोरोनाकाल में सभी राजनीति दलों को साथ लेकर सरकार से समाज के लिए कार्य करने का आग्रह किया.
कुल मिलाकर एक ओर जहां सरकार मेडिकल कॉलेज नाहन में बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने का दावा कर रही है, वहीं विपक्ष मेडिकल कॉलेज में व्यवस्थओं पर सवाल खड़े करते हुए सरकार को घेरने का प्रयास कर रहा है. लिहाजा मेडिकल कॉलेज राजनीति का अखाड़ा बनता दिखाई दे रहा है.
ये भी पढ़ें-BREAKING: 7 मई से 16 मई तक हिमाचल में कोरोना कर्फ्यू लागू, 10वीं की परीक्षाएं भी रद्द