ETV Bharat / state

शिकंजा: चुनावी मौसम में बढ़ गई 'लाल परी' की तस्करी, पुलिस ने 3 जगहों से पकड़ी 1104 बोतल शराब - नाकाबंदी

लोकसभा चुनाव के दौरान शराब की तस्करी के मामले बढ़ गए हैं. पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. पुलिस ने अलग-अलग तीन मामलों में अवैध शराब की खेप के साथ तीन लोगों को हिरासत में लिया है.

शराब की खेप बरामद
author img

By

Published : Apr 1, 2019, 2:50 PM IST

नाहन: सिरमौर पुलिस ने अलग-अलग जगह नाकाबंदी कर शराब की भारी खेप बरामद की है. तीन मामलों में पुलिस ने 5 आरोपियों को हिरासत में लिया है.

police caught illegal liqour
शराब की खेप बरामद
जानकारी के अनुसार राजगढ़ पुलिस ने उपमंडल के हब्बन इलाके में नाकाबंदी के दौरान एक वाहन एचपी 71-2111 से देसी शराब के 75 और अंग्रेजी शराब के दो बॉक्स बरामद किए. पिकअप से पुलिस ने कुल 77 पेटी पकड़ी. मामले में पुलिस ने वाहन चालक अजय कुमार निवासी धनयासर और राजकुमार अलियास निवासी द्रबला, राजगढ़ को हिरासत में लिया है. आरोपी शराब का कोई लाइसेंस नहीं दिखा सके जिसपर आरोपियों के खिलाफ राजगढ़ पुलिस थाना में मामला दर्ज किया है. राजगढ़ थाना के तहत यशवंतनगर पुलिस ने ये कार्रवाई अमल में लाई.
police caught illegal liqour
शराब की खेप बरामद

दूसरे मामले में माजरा पुलिस ने हरिपुरखोल में इंटर स्टेट पुलिस नाके के दौरान अंग्रेजी शराब के 144 बोतल बरामद की. मामले में पुलिस ने यशपाल सिंह चौहान निवासी विकासनगर, देहरादून और मनीष कुमार निवासी बिलासपुर, हरियाणा को हिरासत में लिया है.
police caught illegal liqour
शराब की खेप बरामद
वहीं, तीसरे मामले में पांवटा पुलिस ने बाता पुल के पास पेट्रोलिंग के दौरान पातलियों निवासी हरचरण सिंह से देसी शराब के 36 बोतल बरामद किए. पुलिस ने इसे भी हिरासत में लिए है. मामले की पुष्टि एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने की है.

नाहन: सिरमौर पुलिस ने अलग-अलग जगह नाकाबंदी कर शराब की भारी खेप बरामद की है. तीन मामलों में पुलिस ने 5 आरोपियों को हिरासत में लिया है.

police caught illegal liqour
शराब की खेप बरामद
जानकारी के अनुसार राजगढ़ पुलिस ने उपमंडल के हब्बन इलाके में नाकाबंदी के दौरान एक वाहन एचपी 71-2111 से देसी शराब के 75 और अंग्रेजी शराब के दो बॉक्स बरामद किए. पिकअप से पुलिस ने कुल 77 पेटी पकड़ी. मामले में पुलिस ने वाहन चालक अजय कुमार निवासी धनयासर और राजकुमार अलियास निवासी द्रबला, राजगढ़ को हिरासत में लिया है. आरोपी शराब का कोई लाइसेंस नहीं दिखा सके जिसपर आरोपियों के खिलाफ राजगढ़ पुलिस थाना में मामला दर्ज किया है. राजगढ़ थाना के तहत यशवंतनगर पुलिस ने ये कार्रवाई अमल में लाई.
police caught illegal liqour
शराब की खेप बरामद

दूसरे मामले में माजरा पुलिस ने हरिपुरखोल में इंटर स्टेट पुलिस नाके के दौरान अंग्रेजी शराब के 144 बोतल बरामद की. मामले में पुलिस ने यशपाल सिंह चौहान निवासी विकासनगर, देहरादून और मनीष कुमार निवासी बिलासपुर, हरियाणा को हिरासत में लिया है.
police caught illegal liqour
शराब की खेप बरामद
वहीं, तीसरे मामले में पांवटा पुलिस ने बाता पुल के पास पेट्रोलिंग के दौरान पातलियों निवासी हरचरण सिंह से देसी शराब के 36 बोतल बरामद किए. पुलिस ने इसे भी हिरासत में लिए है. मामले की पुष्टि एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने की है.
शिकंजा: सिरमौर पुलिस ने 1104 बोतल शराब पकड़ी, तीन मामलों में पांच लोग हिरासत में
नाहन। सिरमौर पुलिस ने अलग-अलग जगह नाकाबंदी कर शराब की भारी खेप बरामद की है। तीन मामलों में पुलिस ने 5 आरोपियों को हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार राजगढ़ पुलिस ने उपमंडल के हब्बन इलाके में नाकाबंदी के दौरान एक वाहन एचपी 71-2111 से देसी शराब के 75 और अंग्रेजी शराब के दो बॉक्स बरामद किए। पिकअप से पुलिस ने कुल 77 पेटी पकड़ीं। मामले में पुलिस ने वाहन चालक अजय कुमार निवासी धनयासर और राजकुमार अलियास निवासी द्रबला, राजगढ़ को हिरासत में लिया है। आरोपी शराब का कोई लाइसेंस नहीं दिखा सके। इस पर आरोपियों के खिलाफ राजगढ़ पुलिस थाना में मामला दर्ज किया है। राजगढ़ थाना के तहत यशवंतनगर पुलिस ने ये कार्रवाई अमल में लाई। दूसरे मामले में माजरा पुलिस ने हरिपुरखोल में इंटर स्टेट पुलिस नाके के दौरान अंग्रेजी शराब के 144 बोतल बरामद किए। इस मामले में पुलिस ने यशपाल सिंह चौहान निवासी विकासनगर, देहरादून और मनीष कुमार निवासी बिलासपुर, हरियाणा को हिरासत में लिया है। वहीं तीसरे मामले में पांवटा पुलिस ने बाता पुल के समीप पेट्रोलिंग के दौरान पातलियों निवासी हरचरण सिंह से देसी शराब के 36 बोतल बरामद किए। पुलिस ने इसे भी हिरासत में लिए है। मामले की पुष्टि एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने की है। 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.