नाहन: सिरमौर पुलिस ने अलग-अलग जगह नाकाबंदी कर शराब की भारी खेप बरामद की है. तीन मामलों में पुलिस ने 5 आरोपियों को हिरासत में लिया है.
जानकारी के अनुसार राजगढ़ पुलिस ने उपमंडल के हब्बन इलाके में नाकाबंदी के दौरान एक वाहन एचपी 71-2111 से देसी शराब के 75 और अंग्रेजी शराब के दो बॉक्स बरामद किए. पिकअप से पुलिस ने कुल 77 पेटी पकड़ी. मामले में पुलिस ने वाहन चालक अजय कुमार निवासी धनयासर और राजकुमार अलियास निवासी द्रबला, राजगढ़ को हिरासत में लिया है. आरोपी शराब का कोई लाइसेंस नहीं दिखा सके जिसपर आरोपियों के खिलाफ राजगढ़ पुलिस थाना में मामला दर्ज किया है. राजगढ़ थाना के तहत यशवंतनगर पुलिस ने ये कार्रवाई अमल में लाई.
दूसरे मामले में माजरा पुलिस ने हरिपुरखोल में इंटर स्टेट पुलिस नाके के दौरान अंग्रेजी शराब के 144 बोतल बरामद की. मामले में पुलिस ने यशपाल सिंह चौहान निवासी विकासनगर, देहरादून और मनीष कुमार निवासी बिलासपुर, हरियाणा को हिरासत में लिया है.
वहीं, तीसरे मामले में पांवटा पुलिस ने बाता पुल के पास पेट्रोलिंग के दौरान पातलियों निवासी हरचरण सिंह से देसी शराब के 36 बोतल बरामद किए. पुलिस ने इसे भी हिरासत में लिए है. मामले की पुष्टि एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने की है.