नाहन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देश सहित हिमाचल प्रदेश के छात्र छात्राओं के साथ परीक्षा पर चर्चा की. इसी कड़ी में जिला सिरमौर के सैकड़ों स्कूल के स्टूडेंट्स ने परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में हिस्सा लिया. कार्यक्रम का स्कूलों में लाइव प्रसारण भी किया गया.
परीक्षा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से दिए गए टिप्स को लेकर छात्र-छात्राओं में खासा उत्साह देखने को मिला. नाहन के कन्या स्कूल में परीक्षा पर चर्चा के लाइव प्रसारण के दौरान सैकड़ों छात्राएं खासी उत्साहित नजर आईं. इस दौरान स्कूलों के अध्यापक भी मौजूद रहे.
कन्या स्कूल की छात्राओं ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम सराहनीय प्रयास है और इस दौरान पीएम ने जो टिप्स परीक्षा को लेकर दिए हैं वो बोर्ड की परीक्षाओं में उनके बेहद काम आएंगे. छात्राओं ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से जहां प्रधानमंत्री ने परीक्षा को लेकर बच्चों का मार्ग दर्शन किया. वहीं, ऐसे कई टिप्स भी दिए, जिससे उनका मानसिक तनाव भी दूर हुआ है.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 'परीक्षा पर चर्चा 2020' कार्यक्रम में छात्रों को तनाव मुक्त होकर पढ़ाई करने के टिप्स दिए. पीएम मोदी का स्कूली छात्रों के साथ संवाद कार्यक्रम का यह तीसरा संस्करण है. पीएम मोदी ने बोर्ड परीक्षाओं के पहले साल 2018 में इस कार्यक्रम की शुरूआत की थी.