पांवटा साहिब: सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में इन दिनों होली मोहल्ला मेला मनाया जा रहा है. मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में पंजाबी गायक गुरनाम भुल्लर चार चांद लगा दिए और अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियों से जनता का खूब मनोरंजन किया. बता दें कि शुक्रवार को दूसरी सांस्कृतिक संध्या में पूर्व विधायक किरनेश जंग ने विशिष्ट अतिथि रहे. इस दौरान प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए थे.
पंजाबी गायक गुरनाम भुल्लर ने मचाया धमाल: होली मोहल्ला मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में पंजाबी गायक गुरनाम भुल्लर ने खूब रंग जमाया. पंजाबी गायक गुरनाम भुल्लर ने एक के बाद एक बेहतरीन गीत प्रस्तुत किए. जिन पर युवाओं ने जमकर डांस किया. भुल्लर ने डायमंड दी झांझर, फोन मार दी, रख लीं प्यार नाल, जिन्ना तेरा मैं करदी, जून दियां छुट्टियां, व मुलाकात, सहित अन्य पंजाबी गानों से दर्शकों को थिरकने के लिए मजबूर कर दिया.
वहीं, हिमाचली कलाकारों ने भी बेहतरीन समा बांधा. इसके अलावा पूर्व विधायक ने मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या पर पांवटा वासियों को बधाई दी और कहा कि होली मोहल्ला मेला एक ऐतिहासिक मेला है. जिसका इंतजार सभी को रहता है. बता दें कि होली मोहल्ला तीन दिनों तक चलता है और तीन दिनों तक सांस्कृतिक संध्याओं का भी आयोजन होता है. बता दें कि मेले के पहले दिन उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ किया था वहीं, दूसरी संध्या में पूर्व विधायक किरनेश जंग मौजूद रहे. वहीं तीसरी संस्कृत संध्या में उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम शिरकत करेंगे. तीसरी संध्या में नाटी किंग हिमाचली गायक कुलदीप शर्मा धमाल मचाएंगे.
ये भी पढ़ें: Paonta Sahib Holi Fair 2023: मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने डाली नाटी, पंजाबी-पहाड़ी गीतों पर थिरका पांवटा