नाहन: हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राजत्व दिवस की स्वर्णिम जयंती पर जिला प्रशासन द्वारा हिमाचल कल आज और कल थीम पर आधारित दो दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. प्रदर्शनी का उद्घाटन पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने किया.
प्रदर्शनी में सभी विभागों द्वारा स्टॉल
दरअसल हिमाचल प्रदेश की पूर्ण राज्यत्व की 50वीं वर्षगांठ पर जिला प्रशासन द्वारा ऐतिहासिक चौगान मैदान नाहन में हिमाचल कल आज और कल थीम पर आधारित दो दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. प्रदर्शनी में जिला में कार्यरत सभी विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए हैं, जिसमें विभाग से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है. विभागों द्वारा यहां पर अपने क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के मॉडल बनाकर प्रस्तुत किए गए हैं.
मंत्री वीरेंद्र कंवर ने प्रदर्शनी लगाने के लिए प्रशासन को दी बधाई
प्रदर्शनी के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने प्रदर्शनी लगाने के लिए जिला प्रशासन को बधाई दी. उन्होंने कहा कि अलग-अलग विभागों द्वारा लगाई गई इस प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों को अवश्य प्रेरणा मिलेगी. प्रदर्शनी के माध्यम से गांव में स्वरोजगार सफाई व्यवस्था आदि को बनाए रखने के लिए बेहतर ढंग से प्रदर्शित किया गया है.
प्रदर्शनी में लोगों से आने की अपील
वहीं, जिला प्रशासन ने भी लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह इस प्रदर्शनी में जरूर आएं और विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन करने के साथ-साथ प्रदान की जा रही सेवाओं की जानकारी हासिल कर लाभ प्राप्त करें.
ये भी पढ़ें: लाहौल घाटी में हुआ हालड़ा उत्सव का आगाज, लोगों ने की इष्ट देवी-देवताओं की पूजा