ETV Bharat / state

विधवा महिला पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, जहरीला घास खाने से एक पशु की मौत 4 बेसुध

जिला सिरमौर में एक विधवा महिला के घर में जहरीला घास खाने से एक दुधारू पशु की मौत हो गई जबकि अन्य चार पशु बेसुध हैं जिनका उपचार किया जा रहा है.

विधवा महिला के 5 पशुऔं में से1 दुधारू पशु की मौत
author img

By

Published : Sep 15, 2019, 7:01 PM IST

सिरमौरः जिला सिरमौर के कोटरी ब्यास गांव में रविवार सुबह एक बीपीएल परिवार से संबंध रखने वाली विधवा महिला के ऊपर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा. महिला ने सुबह-सुबह पाया कि पशु बेसुध नजर आ रहे थे और वह तड़प रहे थे.

मामले की जानकारी पशु औषधालय के डॉक्टर को दी गई. डॉक्टर ने जांच के बाद बताया कि पशुओं ने जहरीला घास खाया लिया था जिस कारण एक दुधारू पशु की मौत हो गई है और अन्य 4 पशु उपचाराधीन हैं. महिला के पास कुल पांच पशु थे जिससे वो अपनी रोजी रोटी चला रही थी.

वीडियो.

अब जहरीला घास खाने से उक्त महिला की एक दुधारू पशु की मौत हो गई है और अन्य पशु बेसुध हैं. ये पशु ही महिला की रोजी-रोटी का सहारा थे, जिससे अब उस पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से महिला की मदद की मांग की है.

सिरमौरः जिला सिरमौर के कोटरी ब्यास गांव में रविवार सुबह एक बीपीएल परिवार से संबंध रखने वाली विधवा महिला के ऊपर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा. महिला ने सुबह-सुबह पाया कि पशु बेसुध नजर आ रहे थे और वह तड़प रहे थे.

मामले की जानकारी पशु औषधालय के डॉक्टर को दी गई. डॉक्टर ने जांच के बाद बताया कि पशुओं ने जहरीला घास खाया लिया था जिस कारण एक दुधारू पशु की मौत हो गई है और अन्य 4 पशु उपचाराधीन हैं. महिला के पास कुल पांच पशु थे जिससे वो अपनी रोजी रोटी चला रही थी.

वीडियो.

अब जहरीला घास खाने से उक्त महिला की एक दुधारू पशु की मौत हो गई है और अन्य पशु बेसुध हैं. ये पशु ही महिला की रोजी-रोटी का सहारा थे, जिससे अब उस पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से महिला की मदद की मांग की है.

Intro:जहरीला घास खाने से 1 दुधारू पशु की मौत 3 बेसुध असहाय विधवा महिला पर आई मुसिबतBody:

मामला कोटरी ब्यास का है जहां पर आज सुबह एक बी पी एल परिवार के ऊपर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा जब उसने देखा कि उसके दुधारू पशु बेसुध नजर आ रहे थे वह तड़प रहे थे मामले की जानकारी पशु औषधालय के डॉक्टर को दी गई तथा मौके पर आकर देखा गया तो पहली नजर में देखा गया कि इस तरह जानवरों के तड़पने के कई कारण हो सकते हैं हो सकता है कि सांप ने काटा हो या कुछ जहरीला पदार्थ पशु के द्वारा खाया गया हो परंतु जिस तरह की स्थिति बताई जा रही है वहां पर देखा जा रहा है कि पशुओं ने जहरीला घास खाया है जिसके कारण एक दुधारू पशु की मौत हो गई है व अन्य 4 पशु उपचाराधीन है

जिससे कि विधवा बेसहारा महिला जो की बीपीएल परिवार से संबंध रखती है उसके उपर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है बीपीएल परिवार की सरवती पत्नी स्वर्गीय विपन जोकि ब्यास की निवासी है उसके यहां पर 5 पशु थे तथा वह अपने रोजी-रोटी के गुजारा भी इन पशुओं के सहारे ही करती थी पशुओं का दूध बेचती थी


इस बेसहारा औरत के ऊपर आज मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है वहीं आसपास के घरों के लोग आकर इस महिला का ढांढस बढ़ा रहे हैं हिम्मत दे रहे हैंConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.