पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में एसआईयू ने एक नशा तस्कर से 480 नशीले कैप्सूल बरामद किए हैं. जानकारी के अनुसार आरोपी माजरा के मेलियों गांव में हेयर कटिंग की दुकान चलाता था और युवाओं को नशे के कैप्सूल भी बेचता था.
एसआईयू टीम को सूचना मिलते ही नशा तस्कर को उसकी दुकान से 480 नशीले कैप्सूल सहित गिरफ्तार कर लिया गया है. नशा तस्कर की पहचान आरिफ सहारनपुर निवासी के रूप में हुई है.
डीएसपी सोमदत्त ने बताया कि माजरा पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस की धारा 21 ,61, 85 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा, जहां आरोपी को रिमांड पर लेकर कड़ी पूछताछ की जाएगी.