नाहन: सिरमौर जिला के संगड़ाह उपमंडल के तहत भवाई पंचायत में ग्रामीणों ने कुछ प्रभावशाली व्यक्तियों पर पंचायत के कार्यों में हस्तक्षेप करने के आरोप लगाए हैं.इस सिलसिले में ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल भारतीय नमो संघ की महिला मोर्चा की अध्यक्षा अमरा ठाकुर के नेतृत्व में डीसी सिरमौर से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने 10 बिंदुओं का शिकायत पत्र उपायुक्त को सौंपा.
जानाकारी के अनुसार, भवाई पंचायत के गांव केथू से ताल्लुक रखने वाले एक व्यक्ति जयपाल ने पंचायत में भ्रष्टाचार की गतिविधियों को लेकर सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगी, लेकिन शिकायतकर्ता को आरटीआई के तहत कोई जवाब नहीं दिया जा रहा है और उस पर आरटीआई वापस लेने का दबाव बनाते हुए धमकियां दी जा रही हैं.
जयपाल ने कहा कि पंचायत में ऐसे लोग सालों से विभिन्न योजनाओं के तहत काम करवा रहे हैं. इसके अलावा बीपीएल स्कीम में धांधली हुई है. आरटीआई लगाने वाले व्यक्ति जयपाल ने आरोप लगाया कि भवाई पंचायत में कुछ व्यक्ति भ्रष्टाचार की गतिविधियों में संलिप्त हैं, जिसकी जानकारी उन्होंने सूचना के अधिकार के तहत मांगी है, लेकिन आज तक उन्हें जवाब नहीं मिला है.