ETV Bharat / state

नाहन विस क्षेत्र को मिली 190 करोड़ रुपये की सड़कों की स्वीकृति, कांग्रेस ने की अनदेखी: डॉ. बिंदल

author img

By

Published : Jul 11, 2020, 9:31 AM IST

विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि पिछले ढाई सालों में नाहन विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के निर्माण कार्य की दिशा में क्रांतिकारी काम हुआ है. क्षेत्र में सड़कों के निर्माण कार्य पर काम चल रहा है. कौलांवालाभूड से लेकर ल्वासा चैकी सड़क पर 8 करोड़ रुपये से काम चल रहा है.

Rajiv Bindal
डॉ. राजीव बिंदल

नाहन: पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि वर्तमान जयराम सरकार के ढाई साल के कार्यकाल में नाहन विधानसभा क्षेत्र में सड़कों की तस्वीर बदली है जबकि कांग्रेस ने इस क्षेत्र की हमेशा से अनदेखी की है. वर्तमान सरकार के ढाई साल के कार्यकाल में ही नाहन विधानसभा क्षेत्र को करीब 190 करोड़ रुपये की सड़कों की स्वीकृति मिली है.

विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि पिछले ढाई सालों में नाहन विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के निर्माण कार्य की दिशा में क्रांतिकारी काम हुआ है. क्षेत्र में अनेकों अनेक सड़कों पर काम चल रहा है. कौलांवालाभूड से लेकर ल्वासा चैकी सड़क पर 8 करोड़ रुपये से काम चल रहा है. इसी तरह कालाअंब से खजुरना तक 11 करोड़ रुपये की सड़क का शिलान्यास मुख्यमंत्री ने किया है.

वीडियो रिपोर्ट

बिंदल ने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र को करीब 190 करोड़ रूपये की सड़कों की स्वीकृति बीजेपी सरकार के कार्यकाल में मिली है, जो अलग-अलग जगहों पर सड़कों के निर्माण में देखी जा सकती है. बिंदल ने कहा कि वर्तमान में केंद्र में मोदी व प्रदेश में जयराम ठाकुर के नेतृत्व में सरकार बेहतरीन कार्य कर रही है.

बिंदल ने कहा कि विशेष नाहन विधानसभा क्षेत्र जो हमेशा ही ऐसा माना जाता था कि कांग्रेस का विधानसभा क्षेत्र है, परंतु सड़कों के अभाव में लोग किस तरह से जीवन यापन कर रहे थे, वह यहां के लोग अच्छी तरह जानते हैं. कांग्रेस ने इस क्षेत्र की केवल अनदेखी की है, लेकिन आज नाहन विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य देखे सकते हैं. उल्लेखनीय है कि विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने नाहन विधानसभा क्षेत्र में चल रहे सड़क निर्माण कार्यों का जायजा भी लिया. इस संबंध में लोक निर्माण विभाग को उचित दिशा निर्देश जारी किए हैं.

ये भी पढ़ें: नाहन मेडिकल कॉलेज को मिले 15 वेंटिलेटर, गंभीर मरीजों के इलाज में मिलेगी मदद

नाहन: पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि वर्तमान जयराम सरकार के ढाई साल के कार्यकाल में नाहन विधानसभा क्षेत्र में सड़कों की तस्वीर बदली है जबकि कांग्रेस ने इस क्षेत्र की हमेशा से अनदेखी की है. वर्तमान सरकार के ढाई साल के कार्यकाल में ही नाहन विधानसभा क्षेत्र को करीब 190 करोड़ रुपये की सड़कों की स्वीकृति मिली है.

विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि पिछले ढाई सालों में नाहन विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के निर्माण कार्य की दिशा में क्रांतिकारी काम हुआ है. क्षेत्र में अनेकों अनेक सड़कों पर काम चल रहा है. कौलांवालाभूड से लेकर ल्वासा चैकी सड़क पर 8 करोड़ रुपये से काम चल रहा है. इसी तरह कालाअंब से खजुरना तक 11 करोड़ रुपये की सड़क का शिलान्यास मुख्यमंत्री ने किया है.

वीडियो रिपोर्ट

बिंदल ने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र को करीब 190 करोड़ रूपये की सड़कों की स्वीकृति बीजेपी सरकार के कार्यकाल में मिली है, जो अलग-अलग जगहों पर सड़कों के निर्माण में देखी जा सकती है. बिंदल ने कहा कि वर्तमान में केंद्र में मोदी व प्रदेश में जयराम ठाकुर के नेतृत्व में सरकार बेहतरीन कार्य कर रही है.

बिंदल ने कहा कि विशेष नाहन विधानसभा क्षेत्र जो हमेशा ही ऐसा माना जाता था कि कांग्रेस का विधानसभा क्षेत्र है, परंतु सड़कों के अभाव में लोग किस तरह से जीवन यापन कर रहे थे, वह यहां के लोग अच्छी तरह जानते हैं. कांग्रेस ने इस क्षेत्र की केवल अनदेखी की है, लेकिन आज नाहन विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य देखे सकते हैं. उल्लेखनीय है कि विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने नाहन विधानसभा क्षेत्र में चल रहे सड़क निर्माण कार्यों का जायजा भी लिया. इस संबंध में लोक निर्माण विभाग को उचित दिशा निर्देश जारी किए हैं.

ये भी पढ़ें: नाहन मेडिकल कॉलेज को मिले 15 वेंटिलेटर, गंभीर मरीजों के इलाज में मिलेगी मदद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.