ETV Bharat / state

सिरमौर में व्यक्ति की बेरहमी से हत्या, महज 5 घंटे में पुलिस ने सुलझाई गुत्थी

हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के उपमंडल में एक व्यक्ति की हत्या के मामले को पुलिस ने महज 5 घंटे में सुलझा लिया है. पढ़ें पूरा मामला...

Murder Case In Paonta Sahib
एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए.
author img

By

Published : Jun 1, 2023, 5:56 PM IST

एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए.

सिरमौर: उपमंडल पांवटा साहिब के तहत माजरा पुलिस थाना के अंतर्गत एक व्यक्ति की बेरहमी से हत्या के मामले को पुलिस ने महज 5 घंटे में सुलझाने में कामयाबी हासिल की है. ईंट-डंडों से व्यक्ति को मौत के घाट उतारा गया. शुरूआती जांच में मृतक की पत्नी के आरोपी के साथ संबंध इस हत्याकांड की वजह मानी जा रही है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले में आगामी जांच कर रही है.

वीरवार शाम जिला मुख्यालय नाहन में पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने बताया कि माजरा पुलिस थाना के अंतर्गत जगतपुर क्षेत्र में एक सुनसान इलाके में एक व्यक्ति के शव की सूचना वीरवार सुबह मिली थी. इसके बाद एएसपी सोमदत्त के नेतृत्व में पुलिस टीम जांच में जुट गई. मृतक की पहचान 30 वर्षीय शहीद निवासी जगतपुर तहसील पांवटा साहिब के रूप में हुई है. उन्होंने खुद भी मौके का दौरा किया. उन्होंने बताया कि मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई. साथ ही घटनास्थल से सबूत भी उठाए गए.

एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने बताया कि फोन डिटेल आदि की जांच के आधार पर पुलिस ने इस हत्या के मामले को क्रेक किया. उन्होंने बताया कि जगतपुर गांव के ही एक व्यक्ति 27 वर्षीय सलमान उर्फ फतू पुत्र गफूर खान को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी से खुद भी उन्होंने पूछताछ की है. सबूतों के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी की गई है. 4 से 5 घंटे में पुलिस ने इस केस को सुलझा दिया. एसपी ने बताया कि अभी तक की जांच में यह सामने आया कि आरोपी सलमान ही इस हत्याकांड में शामिल हैं. अन्य किसी व्यक्ति का नाम फिलहाल इसमें सामने नहीं आया है. पूछताछ पूरी कर ली है. उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में हत्या की वजह जो सामने आ रही है कि उसमें मृतक की पत्नी व आरोपी सलमान के बीच आपस में लगातार फोन बातचीत होती रही है. साथ ही यह भी सामने आ रहा है कि दोनों के बीच में मृतक शाहीद रोड़ा बन रहा था. शाहीद की लाश को सीमेंट के टूटे हुए दो टुकड़ों की चादर से ढका था.

फिलहाल हत्याकांड में मृतक की पत्नी की इस हत्याकांड में कोई भूमिका नजर नहीं आई है. आरोपी ही इसमें अकेला उत्तरदायी है. उन्होंने बताया कि ईंट, डंडे से पीट-पीट कर शाहीद की हत्या की गई है और यह घटना बुधवार शाम की बताई जा रही है. एफएसएल की टीम को भी मौकेे पर बुलाया गया है. उन्होंने बताया कि जांच में यह भी सामने आया है कि मृतक व आरोपी दोनों नशे के आदी है. ये दोनों भी आपस में एक दूसरे से परिचित थे और गत दिवस बुधवार को भी यह साथ देखे गए थे. आरोपी को पुलिस रिमांड के लिए अदालत में पेश करेगी. मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है. कुल मिलाकर पुलिस ने बेरहमी से हुई इस हत्याकांड का कुछ ही घंटों में पर्दाफाश कर दिया है. घटना से क्षेत्र में भी सनसनी फैल गई है. इस मौके पर एएसपी सोमदत्त व डीएसपी हैडक्वार्टर मीनाक्षी शाह भी मौजूद रही.

Read Also- क्या हिमाचल की जेल हो गईं है 'हाउसफुल' ?, जानें यहां कितनी जेल और कितने कैदी ?

एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए.

सिरमौर: उपमंडल पांवटा साहिब के तहत माजरा पुलिस थाना के अंतर्गत एक व्यक्ति की बेरहमी से हत्या के मामले को पुलिस ने महज 5 घंटे में सुलझाने में कामयाबी हासिल की है. ईंट-डंडों से व्यक्ति को मौत के घाट उतारा गया. शुरूआती जांच में मृतक की पत्नी के आरोपी के साथ संबंध इस हत्याकांड की वजह मानी जा रही है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले में आगामी जांच कर रही है.

वीरवार शाम जिला मुख्यालय नाहन में पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने बताया कि माजरा पुलिस थाना के अंतर्गत जगतपुर क्षेत्र में एक सुनसान इलाके में एक व्यक्ति के शव की सूचना वीरवार सुबह मिली थी. इसके बाद एएसपी सोमदत्त के नेतृत्व में पुलिस टीम जांच में जुट गई. मृतक की पहचान 30 वर्षीय शहीद निवासी जगतपुर तहसील पांवटा साहिब के रूप में हुई है. उन्होंने खुद भी मौके का दौरा किया. उन्होंने बताया कि मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई. साथ ही घटनास्थल से सबूत भी उठाए गए.

एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने बताया कि फोन डिटेल आदि की जांच के आधार पर पुलिस ने इस हत्या के मामले को क्रेक किया. उन्होंने बताया कि जगतपुर गांव के ही एक व्यक्ति 27 वर्षीय सलमान उर्फ फतू पुत्र गफूर खान को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी से खुद भी उन्होंने पूछताछ की है. सबूतों के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी की गई है. 4 से 5 घंटे में पुलिस ने इस केस को सुलझा दिया. एसपी ने बताया कि अभी तक की जांच में यह सामने आया कि आरोपी सलमान ही इस हत्याकांड में शामिल हैं. अन्य किसी व्यक्ति का नाम फिलहाल इसमें सामने नहीं आया है. पूछताछ पूरी कर ली है. उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में हत्या की वजह जो सामने आ रही है कि उसमें मृतक की पत्नी व आरोपी सलमान के बीच आपस में लगातार फोन बातचीत होती रही है. साथ ही यह भी सामने आ रहा है कि दोनों के बीच में मृतक शाहीद रोड़ा बन रहा था. शाहीद की लाश को सीमेंट के टूटे हुए दो टुकड़ों की चादर से ढका था.

फिलहाल हत्याकांड में मृतक की पत्नी की इस हत्याकांड में कोई भूमिका नजर नहीं आई है. आरोपी ही इसमें अकेला उत्तरदायी है. उन्होंने बताया कि ईंट, डंडे से पीट-पीट कर शाहीद की हत्या की गई है और यह घटना बुधवार शाम की बताई जा रही है. एफएसएल की टीम को भी मौकेे पर बुलाया गया है. उन्होंने बताया कि जांच में यह भी सामने आया है कि मृतक व आरोपी दोनों नशे के आदी है. ये दोनों भी आपस में एक दूसरे से परिचित थे और गत दिवस बुधवार को भी यह साथ देखे गए थे. आरोपी को पुलिस रिमांड के लिए अदालत में पेश करेगी. मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है. कुल मिलाकर पुलिस ने बेरहमी से हुई इस हत्याकांड का कुछ ही घंटों में पर्दाफाश कर दिया है. घटना से क्षेत्र में भी सनसनी फैल गई है. इस मौके पर एएसपी सोमदत्त व डीएसपी हैडक्वार्टर मीनाक्षी शाह भी मौजूद रही.

Read Also- क्या हिमाचल की जेल हो गईं है 'हाउसफुल' ?, जानें यहां कितनी जेल और कितने कैदी ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.