नाहनः हिमाचल में उपचुनाव की घोषणा के बाद कांग्रेस की ओर से नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने जयराम सरकार पर लगातार प्रहार कर रहें है. मुकेश अग्निहोत्री ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल को सलाह दी है कि वह खुद को चुनाव प्रचार से दूर रखें, क्योंकि विधानसभा अध्यक्ष का पद गरिमा पूर्ण पद है. हालांकि विधानसभा अध्यक्ष जगह-जगह राजनीति में हाथ डालने का प्रयास कर रहे हैं, जो कि पूर्व के किसी भी हिमाचल के विधानसभा अध्यक्ष ने नहीं किया.
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विधानसभा अध्यक्ष बिंदल को भाजपा उपचुनाव में पार्टी प्रचार की जिम्मेदारी सौंप रही है. कांग्रेस पार्टी की विधानसभा अध्यक्ष की उपचुनाव के दौरान प्रचार को जाते हैं तो कांग्रेस पार्टी उन पर पूरी नजर बनाए रखे हुए हैं. विस अध्यक्ष सक्रिय राजनीति में हिस्सा नहीं ले सकते हैं और यह पद दलगत राजनीति से ऊपर उठकर है. विधानसभा अध्यक्ष किसी ना किसी पार्टी से संबंधित होता है. लिहाजा मौजूदा विधानसभा अध्यक्ष से भी आग्रह है कि वह ऐसा कोई काम ना करें जो इस पद की गरिमा को ठेस पहुंचाए.
अग्निहोत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि विधानसभा अध्यक्ष का किसी भी सूरत में चुनाव प्रचार मंजूर नहीं होगा और कांग्रेस किसी भी स्तर पर इसका विरोध करने से पीछे नहीं हटेगी.