नाहन: औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में पैराफिट से टकराकर एक बाइक चालक की मौत हो गई. मृतक हरियाणा के नारायणगढ़ का रहने वाला था.
जानकारी के अनुसार, एक मोटर साइकिल चालक घायल व बेहोशी की अवस्था में पड़ा मिला. इसके बाद स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस और पुलिस को सूचित किया. चालक को 108 के माध्यम से बेहोशी की हालत में इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज नाहन पहुंचाया गया, लेकिन उसने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया.
उधर कालाअंब पुलिस ने जब मौके पर तफ्तीश की और सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो पाया कि बाइक चालक पैराफिट से टकराकर गिर गया. कालाअंब पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है.
एसएचओ कालाअंब योगेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने मौके पर जाकर तफ्तीश की, तो पाया कि उक्त वाहन चालक पैराफिट से टकराकर गिर गया था. इस दौरान उसे गंभीर चोटें आई. ऐसे में गंभीर व्यक्ति की अस्पताल ले जाते हुए दम तोड़ दिया.