नाहन: गोविंदगढ़ मोहल्ले में लगातार बढ़ते कोरोना पॉजिटिव मामलों के बाद संबंधित क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. यहां किसी भी तरह की आवाजाही और घरों से बाहर निकलने पर प्रतिबंध है. सोमवार को राशन, दूध, सब्जी आदि सामान की सप्लाई न होने से नाराज कंटेनमेंट जोन के लोग घरों से बाहर निकलकर मुख्य सड़क मार्ग पर आ गए. इस दौरान उन्होंने प्रशासन पर अपनी नाराजगी जताई.
संक्रमितों को लेकर लापरवाही
लोगों का कहना था कि जब तक कोई अधिकारी आकर बात नहीं सुनेगा, जब तक यहां से नहीं हटेंगे. स्थिति को भांपते हुए तुरंत डीसी सिरमौर ने एसडीएम विवेक शर्मा को मौके पर भेजा. कंटेनमेंट जोन के लोगों ने एसडीएम को बताया कि राशन, दूध, सब्जी के अलावा दवाओं आदि समान के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बीती रात संक्रमितों की पहचान को लेकर भी लापरवाही बरती गई. एसडीएम ने लोगों की समस्याओं को सुना और समाधान का आश्वसन दिया. उसके बाद लोग वापस अपने घरों को लौटे.
लोगों से संयम बरतने की अपील
डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि क्षेत्र के लोगों के अनुसार जो लोग यहां दिहाड़ी मजदूरी करते हैं, उन्हें राशन उपलब्ध करवाया जाए. इस पर प्रशासन की तरफ से व्यवस्था की गई. एएसपी बबीता राणा ने भी लोगों से संयम बरतने की अपील की. एएसपी बबीता राणा ने बताया आज गोविंदगढ़ में कुछ लोग समस्याओं को लेकर इकट्ठा हुए थे. प्रशासन के सहयोग से यह मामला शांत हो गया.
एएसपी ने कहा कि मोहल्ले के लोगों ने विशेष तौर पर बहुत सहयोग दिया. ऐसे ही सभी से अनुरोध है कि प्रशासन और पुलिस का सहयोग करें. बता दें कि सोमवार दोपहर तक गोविंदगढ़ मोहल्ले से 42 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. लिहाजा प्रशासन ने स्थानीय लोगों की हर संभव सहायता का आश्वासन देने के साथ-साथ संयम बरतने की अपील की है.
ये भी पढ़ें : नाहन-रेणुका मार्ग पर पलटा ट्रक, ट्रैफिक जाम से लोग हुए परेशान