नाहन: पहाड़ी से भूस्खलन होने के कारण राजगढ़-खैरी-नाहन सड़क मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया है. जिस कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें कि बुधवार सुबह करीब 11 बजे कोट की ढांक के पास सड़क पर पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा आ गया और मार्ग यातायात के लिए पूरी तरह से ठप हो गया. सूचना मिलने के बाद लोक निर्माण विभाग ने मलबा हटाने के लिए जेसीबी भेज दी.
भूस्खलन होने के कारण घंटों तक सड़क के दोनों तरफ लंबा जाम लगा रहा, जिस कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कड़ी मशक्कत के बाद करीब 6 घंटे बाद छोटे वाहनों के लिए मार्ग को बहाल कर दिया गया, लेकिन बड़े वाहनों के लिए अब भी मार्ग बहाल नहीं हो पाया है.
लोक निर्माण विभाग के मुताबिक सूचना मिलते ही मशीनरी समेत कर्मचारी भेज दिए गए थे. उन्होंने कहा कि पहाड़ी से बार-बार मलबा गिरने से सड़क खोलने के लिए खासी कसरत करनी पड़ रही है. जेसीबी काम में लगी हुई है जल्द ही मार्ग को बड़े वाहनों के लिए भी खोल दिया जाएगा.