पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के अंतर्गत कफोटा में 12 साल बीत जाने के बावजूद भी आईटीआई बिल्डिंग का काम शुरू नहीं हुआ है. छात्र 10 किलोमीटर की दूरी तय करके पढ़ाई करने पहुंचते हैं, लेकिन सुविधाएं न मिलने के कारण छात्रों को कई मुसीबतों का सामना करना पड़ता है.
गौर हो कि कफोटा में 2007 में सरकार ने आईटीआई खोली थी जोकि अब तक निजी इमारत में चल रही है. इतना समय बीत जाने के बावजूद भी सरकार एक छोटा सा भवन भी आईटीआई के लिए नहीं बना सकी. 2016 में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने जमीन का शिलान्यास कर दिया था, लेकिन आईटीआई का भवन अभी तक नहीं बन पाया है.
आईटीआई में बच्चों की संख्या बढ़ने और भवन न होने से वहां अध्यापकों को भी समस्या हो रही है. शिक्षकों का कहना है कि छात्र प्राइवेट बिल्डिंग में शिक्षा ग्रहण करने के लिए पहुंचते हैं. यहां छात्रों के खेलने के लिए ग्राउंड भी नहीं है. साथ ही नेशनल हाइवे सड़क पर वाहनों के शोर-शराबा होने के कारण छात्रों को पढ़ने में भी समस्या का सामना करना पड़ता है.
छात्रों ने सीएम जयराम ठाकुर से आग्रह किया है कि जल्द आईटीआई के लिए भवन का निर्माण किया जाए. साथ ही शिक्षकों की कमी को भी पूरा किया जाए.
ये भी पढ़ें: अपने मालिक को बचाने के लिए तेंदुए से भिड़ा ये कुत्ता, दी खुद की जान