नाहन: फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में हुए हत्याकांड के मामले में गुरूवार शाम हिंदू जागरण मंच जिला सिरमौर इकाई ने जिला मुख्यालय नाहन में कैंडल मार्च निकाला और आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की.
दरअसल नाहन के रानी झांसी पार्क में हत्याकांड की पीड़िता की आत्मशांति के लिए हिंदू जागरण मंच ने श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया. हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों व अन्य शहरवासियों ने पीड़िता की आत्म शांति के लिए दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी.
इसके बाद रानी झांसी पार्क से शहर के विभिन्न हिस्सों में कैंडल मार्च निकाला. गुस्साए लोगों ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए नारेबाजी भी की. साथ ही दिल्ली गेट के समीप लव जिहाद का पुतला भी फूंका.
हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष अंकुर अग्रवाल ने देश में बढ़ती लव जिहाद सहिज जिहाद की अन्य बढ़ती घटनाओं के रोष स्वरूप आज हिंदू जागरण मंच ने यह रोष प्रदर्शन किया है. हाल ही में बल्लभगढ़ में एक युवती की इसलिए हत्या कर दी गई कि उसने एक जिहादी के साथ जाने से मना कर दिया था. जिहाद की भी कई घटनाएं सामने आई है. उन्होंने समाज से अपील करते हुए कहा कि यदि धर्म के खिलाफ कोई भी गलत काम करता है, तो उसका विरोध करें. चुप रहकर सोचे मत. साथ ही हिंदू जागरण मंच ने लव जिहाद की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कानून बनाने की भी मांग की.
पढ़ें: टांडा मेडिकल कॉलेज के हालात पर GS बाली ने उठाए सवाल, बोलेः लोगों को नहीं मिल रही सुविधा