ETV Bharat / state

राज्य कर एवं आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, पांवटा साहिब में शराब की फैक्टरी सील

author img

By

Published : Jul 23, 2021, 4:44 PM IST

राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने सिरमौर जिला के पांवटा साहिब में एक शराब की फैक्टरी पर बड़ी कार्रवाई अमल में लाई है. फैक्टरी में 13, 802 लीटर ईएनए (कच्चा माल) बिना पास व परमिट पाया गया. विभाग ने इसको लेकर समाहर्ता दक्षिण क्षेत्र शिमला पंकज शर्मा को भी सूचना दी, जहां से शराब फैक्टरी को आगामी आदेशों तक सील करने के आदेश मिले. लिहाजा विभागीय अधिकारियों ने फैक्टरी को तुरंत सील कर दिया है.

excise department seized liquor factory in sirmaur
फोटो

नाहन: राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने सिरमौर जिला के पांवटा साहिब में एक शराब की फैक्टरी पर बड़ी कार्रवाई अमल में लाई है. विभाग ने शराब की फैक्टरी को सील कर दिया है. विभाग की यह कार्रवाई रात भर चली. संबंधित विभाग ने अचानक ही उक्त फैक्टरी पर छापामारी की थी.

दरअसल राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने पांवटा साहिब में शराब की एक फैक्टरी पर अचानक दबिश दी. विभागीय टीम राज्यकर एवं आबकारी विभाग के उप आयुक्त प्रीतपाल सिंह के नेतृत्व में फैक्टरी में निरीक्षण के लिए पहुंची. इस बीच निरीक्षण के दौरान 13802 लीटर ईएनए (कच्चा माल) बिना पास व परमिट पाया गया. विभाग ने इसको लेकर समाहर्ता दक्षिण क्षेत्र शिमला पंकज शर्मा को भी सूचना दी, जहां से शराब फैक्टरी को आगामी आदेशों तक सील करने के आदेश मिले. लिहाजा विभागीय अधिकारियों ने फैक्टरी को तुरंत सील कर दिया है.

कार्रवाई के दौरान जो ईएनए शराब फैक्टरी में बिना पास व परमिट के पाया गया, इससे करीब 51255 पेटी देसी शराब बनाई जा सकती थी, जिस पर सरकार को एक करोड़ का राजस्व हासिल होना था. उधर राज्य कर एवं आबकारी विभाग के नाहन स्थित उप आयुक्त प्रीतपाल सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आगामी कार्रवाई के लिए मामला उच्चाधिकारियों को भेज दिया है.

फैक्टरी का लाइसेंस रद्द किया जाना अथवा जुर्माना लगाना या लाइसेंस सस्पेंड करने संबंधी कार्रवाई उच्चाधिकारियों द्वारा की जाएगी. इसको लेकर कार्रवाई जारी है. उन्होंने कहा कि फैक्टरी प्रबंधन से एक करोड़ की रिकवरी की जाएगी.

ये भी पढ़ें- पेगासस जासूसी कांड मामले में मुखर हुई कांग्रेस, हिटलर से की पीएम मोदी की तुलना

नाहन: राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने सिरमौर जिला के पांवटा साहिब में एक शराब की फैक्टरी पर बड़ी कार्रवाई अमल में लाई है. विभाग ने शराब की फैक्टरी को सील कर दिया है. विभाग की यह कार्रवाई रात भर चली. संबंधित विभाग ने अचानक ही उक्त फैक्टरी पर छापामारी की थी.

दरअसल राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने पांवटा साहिब में शराब की एक फैक्टरी पर अचानक दबिश दी. विभागीय टीम राज्यकर एवं आबकारी विभाग के उप आयुक्त प्रीतपाल सिंह के नेतृत्व में फैक्टरी में निरीक्षण के लिए पहुंची. इस बीच निरीक्षण के दौरान 13802 लीटर ईएनए (कच्चा माल) बिना पास व परमिट पाया गया. विभाग ने इसको लेकर समाहर्ता दक्षिण क्षेत्र शिमला पंकज शर्मा को भी सूचना दी, जहां से शराब फैक्टरी को आगामी आदेशों तक सील करने के आदेश मिले. लिहाजा विभागीय अधिकारियों ने फैक्टरी को तुरंत सील कर दिया है.

कार्रवाई के दौरान जो ईएनए शराब फैक्टरी में बिना पास व परमिट के पाया गया, इससे करीब 51255 पेटी देसी शराब बनाई जा सकती थी, जिस पर सरकार को एक करोड़ का राजस्व हासिल होना था. उधर राज्य कर एवं आबकारी विभाग के नाहन स्थित उप आयुक्त प्रीतपाल सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आगामी कार्रवाई के लिए मामला उच्चाधिकारियों को भेज दिया है.

फैक्टरी का लाइसेंस रद्द किया जाना अथवा जुर्माना लगाना या लाइसेंस सस्पेंड करने संबंधी कार्रवाई उच्चाधिकारियों द्वारा की जाएगी. इसको लेकर कार्रवाई जारी है. उन्होंने कहा कि फैक्टरी प्रबंधन से एक करोड़ की रिकवरी की जाएगी.

ये भी पढ़ें- पेगासस जासूसी कांड मामले में मुखर हुई कांग्रेस, हिटलर से की पीएम मोदी की तुलना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.