राजगढ़: सिरमौर जिले के राजगढ़ इलाके मे शुक्रवार की दोपहर तीन बजे के बाद भारी बारिश हो रही है. बारिश की वजह से लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. नदी नाले ऊफान पर आ गए हैं. इस बारिश से नानू बगोड़िया गांव के नाले में उफान आने के कारण पानी के तेज बहाव के साथ मलबा आ गया. इसकी चपेट मे तीन चार वाहन भी आ गए.
गनीमत यह रही कि इन वाहनों मे कोई व्यक्ति सवार नहीं था. यह सड़क के किनारे खडे थे. गांव के कुछ घरों को भी इससे आंशिक क्षति हुई है. घटना की सूचना मिलते ही राजगढ़ पुलिस का एक दल मौके पर पंहुचा और स्थिति का जायजा लिया. पुलिस दल का नेतृत्व कर रहे एएसआई वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और नुकसान की रिपोर्ट तैयार की जा रही है.
नकदी फसलें भी तबाह
विकास खंड राजगढ़ की ग्राम पंचायत डिंबर में शुक्रवार दोपहर बाद हुई भारी बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की गेहूं, टमाटर और फ्रांसबीन आदि फसलें तबाह हो गईं. इलाके के ग्रामीणों ने सरकार से किसानों को उनके नुकसान की भरपाई करने की मांग की है.
ये भी पढ़ें: राजधानी शिमला में CM जयराम ने कोरोना कर्फ्यू की स्थिति का लिया जायजा, दुकानदारों से की चर्चा