नाहन: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गंगूराम मुसाफिर ने केंद्र की मोदी सरकार को जुमलेबाज सरकार करार दिया है. नाहन में मीडिया से बातचीत करते हुए मुसाफिर ने केंद्र व प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा है.
कांग्रेसी नेता गंगूराम मुसाफिर ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आज देश में महंगाई और बेरोजगारी चरम सीमा पर है. बेरोजगारी की वजह से नौजवान परेशान है, लेकिन सरकार कुंभकरण की नींद सोई हुई है.
गंगूराम मुसाफिर ने कहा कि इसी तरह से आज गैस-पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं, लेकिन केंद्र व प्रदेश सरकार इस पर और ज्यादा से ज्यादा वैट व जीएसटी लगाकर महंगाई को और आसमान तक पहुंचा रही है. इससे साफ है कि सरकार को देश व प्रदेश की जनता से कोई लेना-देना नहीं है. आज जुमले वाली सरकार का चेहरा पूरी तरह से बेनकाब हो चुका है.
उन्होंने कहा कि इस जुमले वाली सरकार ने देश व प्रदेश की जनता को बड़े-बड़े सपने दिखाए की 15 लाख आएंगे और प्रदेश में 69 नेशनल हाईवे बनाए जाएंगे, लेकिन नेशनल हाईवे की बात तो दूर जो प्रदेश की सड़कें हैं वह भी गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं. आज प्रदेश में भी विकास ठप पड़ा है.
ये भी पढ़ें- इन्वेस्टर्स मीट: धर्मशाला पहुंची यामी गौतम, बोलीं- मैं बहुत हैरान हां कि मिंजो इतना बड़ा सम्मान दिता