ETV Bharat / state

चूड़धार में 14 फीट बर्फबारी, मंदिर की एक मंजिल समेत कई ढाबे बर्फ में 'दफन' - churdhaar news

सोमवार शाम से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर फिर शुरू हो चुका है. चूड़धार में 14 से 15 फुट ताजा हिमपात हुआ, जबकि नोहराधार व हरिपुरधार में तीन से चार इंच ताजा बर्फबारी दर्ज की गई. चूड़धार में कई ढाबे भी बर्फ में दब चुके हैं.

snowfall in churdhaar
चूड़धार में बर्फबारी
author img

By

Published : Jan 28, 2020, 1:14 PM IST

नाहन: जिला सिरमौर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सोमवार शाम से बर्फबारी का दौर फिर शुरू हो चुका है. इसके चलते चूड़धार में 14 से 15 फुट ताजा हिमपात हुआ, जबकि नोहराधार व हरिपुरधार में तीन से चार इंच ताजा बर्फबारी दर्ज की गई.

बर्फबारी होने से एक बार फिर पूरा क्षेत्र ठंड की चपेट में आ गया है. ज्यादातर लोग बेरहम मौसम को देखकर घरों में दुबकने को मजबूर हो चुके हैं. चूड़धार में अब तक 14 से 15 फुट से भी अधिक बर्फ गिर चुकी है. भारी बर्फबारी के कारण चूड़धार मंदिर की एक मंजिल पूरी तरह से बर्फ में दब चुकी है. चूड़ेश्वर सेवा समिति की सरायं के अलावा चूड़धार के सभी अस्थाई ढाबे पूरी तरह से बर्फ में दब चुके हैं.

मौसम की बेरुखी से गिरिपार क्षेत्र में सुविधाएं ठप्प हो सकती हैं. बर्फबारी के चलते दो मार्ग कुपवी व लवानधार मार्ग बंद हो गए हैं. वहीं, लगातार बर्फबारी का क्रम जारी रहने से ज्यादातर मार्ग बंद होने के आसार बन सकते हैं.

वीडियो

ये भी पढ़ें: कालाअंब और पांवटा साहिब का हवा-पानी दूषित, NGT ने जिला प्रशासन को दिए निर्देश

नाहन: जिला सिरमौर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सोमवार शाम से बर्फबारी का दौर फिर शुरू हो चुका है. इसके चलते चूड़धार में 14 से 15 फुट ताजा हिमपात हुआ, जबकि नोहराधार व हरिपुरधार में तीन से चार इंच ताजा बर्फबारी दर्ज की गई.

बर्फबारी होने से एक बार फिर पूरा क्षेत्र ठंड की चपेट में आ गया है. ज्यादातर लोग बेरहम मौसम को देखकर घरों में दुबकने को मजबूर हो चुके हैं. चूड़धार में अब तक 14 से 15 फुट से भी अधिक बर्फ गिर चुकी है. भारी बर्फबारी के कारण चूड़धार मंदिर की एक मंजिल पूरी तरह से बर्फ में दब चुकी है. चूड़ेश्वर सेवा समिति की सरायं के अलावा चूड़धार के सभी अस्थाई ढाबे पूरी तरह से बर्फ में दब चुके हैं.

मौसम की बेरुखी से गिरिपार क्षेत्र में सुविधाएं ठप्प हो सकती हैं. बर्फबारी के चलते दो मार्ग कुपवी व लवानधार मार्ग बंद हो गए हैं. वहीं, लगातार बर्फबारी का क्रम जारी रहने से ज्यादातर मार्ग बंद होने के आसार बन सकते हैं.

वीडियो

ये भी पढ़ें: कालाअंब और पांवटा साहिब का हवा-पानी दूषित, NGT ने जिला प्रशासन को दिए निर्देश

Intro:-मंदिर की एक मंजिल भी बर्फ से अटी
चूड़धार, नोहराधार , हरिपुरधार में ताजा बर्फ़बारी -चूड़धार में 8 इंच ताजा बर्फ़बारी
नाहन। जिला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सोमवार शाम से बर्फ़बारी का दौर शुरू हो चुका है। चूड़धार में 8 इंच ताजा हिमपात हुआ। जबकि नोहराधार व हरिपुरधार में 3 से चार इंच ताजा बर्फ़बारी दर्ज की गई।Body:बर्फ़बारी से फिर से एक बार समूचा क्षेत्र ठंड की चपेट में आ गया है। अधिकतर लोग बेहरम मौसम को देखकर घरों में दुबकने को मजबूर हो चुके हैं। चूड़धार में अब तक 14 से 15 फुट से भी अधिक बर्फ गिर चुकी है। भारी बर्फबारी के कारण चूड़धार मंदिर की एक मंजिल पूरी तरह से दब चुकी है। चूड़ेश्वर सेवा समिति की सराय के अलावा चूड़धार के सभी अस्थाई ढाबे पूरी तरह से अट चुके हैं। चूड़धार में 12 दिसंबर से बिजली गुल हैं। वहां पर पानी की लाइने भी दिसंबर में ही जम चुकी हैं। एक बार फिर से बर्फ़बारी के चलते तमाम सुविधाए ठप हो गई। वहीं अब मौसम की बेरुखी से गिरिपार क्षेत्र में सुविधाएं ठप हो सकती है। बर्फ़बारी के चलते दो मार्ग कुपवी व लवानधार मार्ग अवरुद्ध हो गए है। कल रात से बिजली की आंख मिचौली का सिलसिला जारी रहा। Conclusion:यदि निरन्तर बर्फ़बारी का क्रम जारी रहता है, तो अधिकतर मार्ग बंद होने के आसार बन सकते हैं। ठंड के चलते स्थानीय बाजारों में रौनक गायब रही।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.