पांवटा साहिब: रामपुर घाट में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक कंपनी में अचानक भीषण आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कुछ देर समझ नहीं आया कि आग कहां लगी है. आग की लपटों को देख कंपनी के लोगों ने बुझाने का प्रयास किया. इसी बीच दमकल की गाड़ियां भी पहुंची और आग पर काबू पाने के लिए लग गई.
जानकारी के मुताबिक जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में निजी फैक्ट्री में आग लग गई. आग फैक्ट्री के स्टोर में लगी. आग किस वजह से लगी इसका कारण साफ नहीं हो पाया है. पुरुवाला पुलिस और दमकल कर्मचारियों आग को काबू करने का प्रयास कर रहे थे. वहीं, कंपनी की तरफ से कोई कुछ कहने को तैयार नहीं हुआ.
फिलहाल आग से कितने का नुकसान हुआ इसका पता नहीं चल पाया है, पुलिस आग से हुए नुकसान का आकलन लगाने में जुटी है. साथ ही साथ ये पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है फैक्ट्री में आग कैसे लगी.
ये भी पढ़ें:मां की हिम्मत से चल रही बेटे की सांसें, कोरोना संकट में जिंदगी बचाने के लिए लगाई मदद की गुहार