सिरमौर: जिला सिरमौर की भारतीय किसान संघ की कमेटी ने किसानों को पेश आ रही परेशानियों के साथ-साथ विभिन्न मांगों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को जिला प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन भेजे हैं.
इसमें मुख्य रूप से आवारा पशुओं व बंदरों के उत्पात से खेती को लगातार हो रहे नुकसान का मुद्दा उठाया है. किसान संघ ने राज्य सरकार को भेजे ज्ञापन में किसानों से जुड़े कुल 6 मुददों को उठाया है. जबकि प्रधानमंत्री के समक्ष 4 अहम मांगे रखी हैं. किसान संघ ने सरकार से जल्द समस्याओं के समाधान की मांग भी की है.
भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष हरिंद्र ठाकुर ने कहा कि सरकार से मांग की गई है कि आवारा पशुओं और बंदरों से खेती को होने वाले नुकसान को लेकर जंगलों में सेंचुरी बनाकर उचित प्रबंध किए जाएं.
हरिंद्र ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कोई भी अनाज मंडी नहीं है. लिहाजा ऊना, कांगड़ा व सिरमौर जिलों में अनाज मंडियां स्थापित की जानी चाहिए.
केंद्र सहित राज्य सरकार नें किसानों के लिए कई योजनाएं चलाई हैं, बावजूद इसके किसानों को फिर भी कई परेशनियों से जूझना पड़ रहा है. ऐसे में अब देखना यह होगा कि किसान संघ द्वारा उठाई गई मांगों पर सरकार क्या कदम उठाती है.