नाहन: कोरोना काल के चलते स्कूलों के लिए जारी दिशा निर्देशों की सख्ती से पालना करवाने के उद्देश्य से शुक्रवार को नाहन डाइट संस्थान में शिक्षा विभाग द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया.
इस बैठक में विशेष रूप से प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कर्मचंद भी मौजूद रहे, जबकि डाइट प्रिंसिपल ऋषिपाल शर्मा ने भी जिला भर से पहुंचे अधिकारियों व कर्मचारियों को कोविड-19 के तहत जारी एसओपी के निर्देशों के बारे अवगत करवाया. शिक्षा विभाग की इस जिला स्तरीय बैठक में जिला के सभी 14 ब्लॉक से शिक्षा विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने हिस्सा लिया.
डाइट प्रिंसिपल ऋषि पाल शर्मा ने बताया कि बैठक जिला के 14 शिक्षा खंडों के शिक्षा अधिकारियों व कर्मचारियों ने हिस्सा लिया. उन्होंने बताया कि यह बैठक पहले हर माह आयोजित की जाती थी, लेकिन कोरोना काल के चलते बैठक का आयोजन नहीं किया जा सका. ऑनलाइन तरीके से ही यह बैठक आयोजित की जा रही थी.
प्रिंसिपल ने बताया कि जैसे ही अनलाइन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, उसके तहत सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार स्कूलों में भी धीरे-धीरे पटरी पर लाना है. बैठक में सरकार द्वारा जारी एसओपी पर भी चर्चा करते हुए निर्देश जारी किए गए.
साथ ही विद्यार्थियों को स्कूलों में लाने के लिए अभिभावकों की जो सहमति है, उस पर भी चर्चा की गई. इसके अलावा स्कूलों में विकास के कार्य भी रूक गए थे, जिसके कारण बहुत सारी ग्रांट भी खर्च नहीं हो पा रही थी, जिसको लेकर भी बैठक में चर्चा की गई. कुल मिलाकर प्रदेश में सभी जिला स्तर पर आयोजित हो रही इस तरह की बैठक का मुख्य उद्देश्य कोरोना काल के चलते स्कूलों को वापिस मुख्य धारा में लाना है.
पढ़ें: BDO ऑफिस के बाहर धरने पर बैठे कांग्रेस प्रवक्ता, आपदा प्रभावित परिवार को मकान दिलाने की मांग
पढ़ें: बिलासपुर के प्रत्युष और उत्कर्ष ने संस्कृत में गाया 'माये नी मेरिए' गाना