पांवटा साहिब: नए साल पर गुरु की नगरी पांवटा साहिब गुरुद्वारे में हजारों की संख्या में श्रद्धालु माथा टेकने पहुंच रहे हैं. पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड जैसे राज्यों से हजारों श्रद्धालु परिवार के साथ पांवटा साहिब गुरुद्वारा पहुंचे.
मान्यता है कि नए साल के पहले दिन पांवटा साहिब गुरुद्वारे में माथा टेकने से गुरु महाराज सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं. साथ ही साल भर स्वास्थ्य, सुख और समृद्धि बनी रहती है.
श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज जी की बसाई गई पांवटा नगरी में नये साल की पूर्व संध्या पर नाच गाने और मस्ती के बाद साल की पहली सुबह लोग गुरुद्वारे में नतमस्तक होते हैं. कई राज्यों से हजारों की संख्या में लोग यहां पहुंचते हैं.
माना जाता है कि यहां श्री गुरु महाराज श्रद्धालुओं की मनोकामनाएं पूरी करते हैं यही विश्वास लेकर सैकड़ों किलोमीटर का सफर तय करके श्रद्धालु पांवटा साहिब पहुंचते हैं. श्रद्धालुओं ने कहा कि गुरु महाराज उनकी मनोकामनाएं पूरी करते हैं और यहां आकर उन्हें अलौकिक शांति मिलती है.
ये भी पढ़ें: कबड्डी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल विजेता पुष्पा राणा पहुंची अपने घर, हुआ भव्य स्वागत