नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में 70 के दशक से सेना-सिविलियंस के बीच भूमि विवाद चला आ रहा है, लेकिन अभी तक इस मुद्दे का कोई हल नहीं निकल पाया है. वहीं, अब लोकसभा चुनाव के दौरान दोबारा ये मुद्दा बाहर आया है. इस मुद्दे को स्थानीय लोगों ने विस अध्यक्ष राजीव बिंदल के समक्ष उठाया है.
दरअसल जब विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल गोरखा समुदाय के बीच जनसंपर्क अभियान के दौरान पहुंचे तो समुदाय के लोगों ने भूमि विवाद के मुद्दे को जल्द से जल्द पूरा करवाने की मांग उठाई. जिसके बाद विधायक ने भी लोगों को इसके जल्द समाधान की बात कही.
गौरतलब है कि नाहन के गोरखा समुदाय की जो सबसे बड़ी समस्या है, वह आर्मी के साथ चला आ रहा भूमि विवाद है. कुछ भूमि आर्मी के कब्जे में है और कुछ गोरखा समुदाय के लोगों के कब्जे में है. लिहाजा 70 के दशक से ये विवाद चला आ रहा है. मामला कई बार केंद्र सरकार तक भी पहुंचा, लेकिन अब तक लोगों की सालों से चली आ रही मांग लंबित पड़ी है.
मामले में गोरखा एसोसिएशन नाहन के अध्यक्ष खेम बहादुर का कहना है कि सेना के साथ भूमि विवाद से हजारों लोग प्रभावित हो रहे हैं. छोटे-छोटे काम के लिए सेना से परमिशन लेनी पड़ती है. उन्होंने सरकार से मुद्दे को सुलझाने को लेकर फिर से गुहार लगाई है. खेम बहादुर ने कहा कि जो सरकार समस्या का समाधान करेगी उसका भविष्य में भी साथ देंगे.
स्थानीय लोगों का कहना है कि 70 के दशक में सरकार ने जो भूमि आर्मी को दी, उसमें उन लोगों की जमीनें भी शामिल कर दीं, जो यहां करीब 100 से 150 सालों से रहते आ रहे हैं. उन्होंने सरकार से जल्द से जल्द भूमि विवाद को खत्म करने की मांग की है.
वहीं, विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कहा कि सरकार से किसी एंट्री के तहत ये चित्र आर्मी को चला गया. जिन लोगों को राजाओं ने जमीन दे रखी थी, उनकी एंट्री ठीक ना होने के कारण लोग इस समस्या से लंबे समय से जूझ रहे हैं.
बिंदल ने कहा कि ये मामला पूर्व के रक्षा मंत्री से लेकर वर्तमान की रक्षा मंत्री के सामने उठाया गया है जिसके बाद मामले में रिप्लेसमेंट के तहत सेना को जमीन देकर समाधान की सहमति जताई है. वहीं, प्रदेश सरकार और सेना के बीच बात जारी है. बिंदल ने कहा कि मुख्य सचिव के स्तर की वार्ता अगले महीने हो जाएगी. इसके बाद सीएम के स्तर की बात का समय आएगा. उन्होंने कहा कि जल्द ही इसका अच्छा परिणाम आएगा.
ये भी पढे़ं - नशे के खिलाफ हिमाचल पुलिस की मुहिम से जुड़े बॉलीबुड स्टार आमिर खान, युवाओं को दिया ये संदेश