नाहन: रेणुका विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक विनय कुमार ने नाहन में आयोजित प्रेस वार्ता में जयराम सरकार पर क्षेत्र की अनदेखी के आरोप लगाए हैं. वहीं सरकार के जनमंच कार्यक्रम को झंडमंच करार देते हुए विनय कुमार ने कहा कि जनमंच कार्यक्रमों में स्थानीय विधायक को न्योता नहीं दिया जाता, बल्कि हारे हुए प्रतिनिधियों को जनमंच में भाषण दिलाए जाते हैं. ऐसे हारे प्रतिनिधि जनता की क्या समस्याओं का समाधान करेंगे. इसके अलावा विनय कुमार ने अफसरशाही को भी खरी खोटी सुनाते हुए कहा कि अधिकारी विकास कार्यों पर ध्यान देने की बजाय चमचागिरी में ज्यादा व्यस्त हैं.
इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए विनय कुमार ने आरोप लगाया कि सरकार जनमंच के माध्यम से लोगों की सुविधा देने की बातें करती हैं, लेकिन ये जनमंच न होकर झंडमंच है. जहां केवल अधिकारियों की क्लास लगाई जाती है. अफसरशाही से दबाव में कार्य करवाए जाते हैं. स्थानीय विधायक को जनमंच में नहीं बुलाया जाता, बल्कि हारे व पीटे हुए प्रत्याशियों को बिठाया जाता है. जिनसे बाकायदा भाषण भी दिलाए जाते हैं. हारे हुए प्रत्याशी जनता की समस्या क्या समझेंगे, जिन्हें जनता ने पहले ही नकार दिया है.
विधायक विनय कुमार ने कहा कि सिरमौर जिला खासकर रेणुका विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के कार्यकाल की सड़कें जिनके टेंडर लगने के बाद काम भी शुरू हो गया था, उसके सारे ठेकेदार आज सड़कों का काम छोड़कर भाग चुके हैं. विभाग को भी इस मामले का पता है लेकिन फिर भी विभाग इस मामले में गंभीर नहीं है. उनके चुनाव क्षेत्र की ही 7 से 8 सड़कें ऐसी हैं, जिनके टेंडर होने के बाद केवल आधे अधूरे काम ही हुए हैं.
स्वास्थ्य सुविधाओं का हाल भी बेहाल है. अस्पताल में डाक्टरों की कमी है. कांग्रेस के समय में पीएचसी व सीएचसी में 8 डाक्टर थे लेकिन आज की तिथि में केवल 5 से 6 डाक्टर की बचे हैं. एक दर्जन सबसेंटर ऐसे हैं, जिनमें स्टाफ न होने की वजह से ताले लटके हुए हैं.
कुल मिलाकर जहां विधायक विनय कुमार ने सरकार पर क्षेत्र की अनदेखी के आरोप लगाए हैं, वहीं विधायक ने इस दिशा में सरकार द्वार ठोस कदम नहीं उठाने पर जल्द ही सड़कों पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी है.
ये भी पढ़ें- पूर्व स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के गोद लिए गांव में आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड स्कीम के तहत बड़ा 'फर्जीवाड़ा'