नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में आजादी के जश्न का एक अलग ही जज्बा देखने को मिला. बच्चों द्वारा 73वें स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का आयोजन देख बड़े भी हैरान रह गए.
नाहन में कुछ बच्चों ने अपने स्तर पर स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम बड़ी धूमधाम के साथ मनाया. बच्चों में देशभक्ति की ऐसी भावना देख हर कोई हैरान रह गया. इस कार्यक्रम में शामिल सभी बच्चें 6 से 15 साल की उम्र के थे.
बच्चों ने नियमानुसार पूरे कार्यक्रम का आयोजन किया था. मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण के बाद मार्च पास्ट की सलामी ली गई. इस दौरान नन्हें बच्चो में खूब जोश देखा गया. निर्धारित समय अनुसार यह कार्यक्रम ठीक सुबह सवा 10 बजे आयोजित किया गया था.
बता दें कि हरिपुर मोहल्ला के बच्चों ने यहां हरिपुर सभा का गठन किया है, जो हर राष्ट्रीय पर्व मनाते हैं. खासकर सभा द्वारा पूर्ण राज्यत्व दिवस, गणतंत्र दिवस, हिमाचल दिवस और स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.
उधर हरिपुर सभा के अध्यक्ष भावन शर्मा ने सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हर वर्ष वह इसी तरह स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं, जिसमें स्थानीय बच्चे हिस्सा लेते हैं. भावन शर्मा ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व देशवासियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि धारा 370 पिछले 70 सालों से हमारे देश में काल की तरह पड़ी थी, जिसका खात्मा अब हुआ है.
ये भी पढ़ें: ITBP के जवानों को बहनों ने बांधी राखी, देश के रक्षकों की लंबी उम्र की कामना
वहीं शहर के बुद्धिजीवियों का कहना था कि स्थानीय बच्चों द्वारा इस तरह के जो कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, वह एक सराहनीय कदम है. ऐसे कार्यक्रमों से देश प्रेम पैदा होने के साथ-साथ बच्चों में अनुशासन भी पैदा होता है. इसके लिए उन्होंने सभी बच्चों को अपनी शुभकामनाएं भी दी. उन्होंने कहा कि कम उम्र के बच्चों की यह पहल काबिले तारीफ है, जिससे दूसरे बच्चों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए.