राजगढ़ः भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य पर इटरनल यूनिवर्सिटी में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम मनाया गया. इस दौरान इटरनल यूनिवर्सिटी में देश भक्ति पर आधारित एक सेमिनार का भी आयोजन किया गया.
इस सेमिनार में यूनिवर्सिटी की विभिन्न छात्राओं ने देश के महान सेनानियों के वेष में उनके महान जीवन को अभिनय के रूप में प्रस्तुत किया. सेमिनार के दौरान करमजीत कौर ने भगत सिंह बनकर, तमन्ना चौहान ने सरदार वल्लभभाई पटेल बनकर, कल्पना शर्मा ने रानी लक्ष्मी बाई बनकर और जसपिंदर कौर ने महात्मा गांधी के वेष में अपनी कला से सबको प्रभावित किया.
छात्राओं को भी किया गया सम्मानित
क्रार्यक्रम में यूनिवर्सिटी की तरफ से छात्राओं को सम्मानित भी किया गया. संस्था के वाइस चांसलर डॉ. दविंदर सिंह ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से छात्राओं में देश भक्ति की भावना पैदा होती है और वह देश को आगे बढ़ाने में सदैव प्रयासरत होते हैं, जबकि इटरनल यूनिवर्सिटी के प्रो-वाइस चांसलर डॉ. अमरिक सिंह ने छात्राओं के अभिनय की सराहना की. इस कार्यक्रम की सफलता के लिए अपने सभी स्टाफ सदस्यों का धन्यवाद किया.
बता दें कि 1930 में महात्मा गांधी के नेतृत्व में प्रतिष्ठित दांडी मार्च शुरू हुआ था. आजादी का अमृत महोत्सव दांडी मार्च को ही समर्पित है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में सड़क से सदन तक सियासी संग्राम, क्या जंग होगी वीरभद्र बनाम जयराम ?